Breaking
19 Apr 2025, Sat

हमारी पृथ्वी यानी धरती को लेकर कोई ना कोई भविष्यवाणी होती ही रही है लेकिन अब वैज्ञानिकों ने खुद गंभीर चेतावनी दी है. दरअसल अमेरिका और जापान की यूनिवर्सिटी आफ टोहो के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च की है जिसमें पाया गया है कि जीवन के अंत की तारीख तय हो चुकी है.

जिसके अनुसार वैज्ञानिकों ने सुपर कंप्यूटर और मैथमेटिकल मॉडल की मदद से यह मालूम लगाया है की धरती पर जीवन कब तक संभव रह सकता है रिसर्च के अंदर यह भी पाया जा रहा है की धरती पर अगले एक अरब साल तक जीवन बचा रहे लेकिन साल 1,000,002,021 के बाद जीवन पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा यानी कि पृथ्वी ही सब कुछ खत्म कर देगी।

वैज्ञानिकों का तो यहां तक भी कहना है कि इसके अंत के पीछे सूर्य जिम्मेदार होगा क्योंकि सूर्य का आकार बढ़ रहा है उसकी थर्मल एनर्जी भी लगातार बढ़ेगी इसका असर पृथ्वी समेत बाकी सभी ग्रह पर देखने को मिलेगा धरती पर तापमान सूर्य की वजह से इतना ज्यादा हो जाएगा कि ऑक्सीजन की मात्रा भी काम हो जाएगी और इंसानों समेत किसी भी जीव का जीवित रह पाना भी मुश्किल हो जाएगा।

इस रिसर्च में तो यहां तक भी पाया गया है कि इंसानों की गतिविधियों की वजह से ही जलवायु परिवर्तन बेहद ही ज्यादा खतरनाक दिशा में जाता हो नजर आ रहा है ग्लोबल वार्मिंग प्रदूषण और जंगलों की कटाई की वजह से धरती पहले से ज्यादा कमजोर हो चुकी है यह सभी बदलाव धरती को धीरे-धीरे से विनाश की तरफ लेकर जा रहे हैं.

#NASAWarning, #धरतीकाअंत, #DoomsdayPrediction, #कयामत, #EndOfTheWorld, #BreakingNews, #NASAAlert, #EarthDestruction, #Apocalypse2025, #ScienceNewsHindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *