वक्फ बोर्ड पर भरी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुंकार, बाबा के बयान ने मचा दी खलबली….
वक्फ बोर्ड पर भरी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुंकार, बाबा के बयान ने मचा दी खलबली…. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं धीरेंद्र शास्त्री के सनातनी और हिंदुत्व के प्रेम ने पूरे देश में एक अलग ही आप जगह रखे हैं जिन्होंने पूरे देश के अंदर हिंदू प्रेम जागने की भी कसम खाई हुई है अब इसी सनातनी धीरेंद्र शास्त्री ने देश के उज्जवल मुद्दे पर अपनी बातों को भी रखा है देश के अंदर चल रहे वक्फ बोर्ड के नियम पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी बातें कही है और उनके द्वारा दिए गए बयान से कई लोगों के होश भी उड़ गए हैं.
दरअसल जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि वक्फ बोर्ड को लेकर उनकी क्या राय है तब उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि वक्फ पर शिकंजना कासना बेहद जरूरी है मैं किसी भी मजहब नहीं बल्कि लैंड जिहाद के खिलाफ, वक्फ बोर्ड मनवाने तरीके से गैर कानूनी कार्य कर रहा है जिस जमीन पर उसकी नजर पड़ जाती है उसे वह अपना बता देता है इस बोर्ड ने तो मुसलमान तक को भी पीछे नहीं छोड़ा स्वयं कई मुसलमान भी इससे परेशान है.
इन सब के अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की है मौके पर ही वह नौ दिवसीय यात्रा की भी हुंकार भर चुके हैं और सनातनियों को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए भी कहां है उनका तो कहना है कि पूरे भारत में सनातनी को जगाने के लिए भेदभाव छुआछूत और जात-पात हमें मिटाना है हमें भारत भाव बनाना है हमें अध्याय से लेकर 21 नवंबर से 29 नवंबर तक हम नौ दिनों तक जो हमसे मिल नहीं पाए जिनके पास हम नहीं पहुंच पाते ऐसे पिछड़े लोगों के पास जाकर उनको गले लगा कर भारत को भव्य बनाने का संकल्प दिलवाएंगे.
वहीं अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वक्फ बोर्ड पर दिए गए बयान के चर्चे जोर पकड़ रहे हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि पंडित जी ने जो खूंखार भरी है इस और से ताल मिलाकर मोदी सरकार भी आगे बढ़ाने वाले हैं और जिस तरीके से अभी तक मनमानी तरीके से वक्फ बोर्ड लैंड जिहाद करता आया है उसे पर नकेल कसा जाएगा.
Jai jai shree ram jai jai shree ram jai jai shree ram jai jai shree ram jai jai shree ram guru ji jo kar rahe hai sahi kar rahe hai aur hum sab ko unka sath dena chahiye jai shree bageshwar Bala ji maharaj
Bakab bord sampat ho
सरकार को वक्फ बोर्ड की जमीन वापस लेकर खत्म कर देना चाहिए
Baf board bahut ghatiya aak tarfa kanun hai yah puri tarh samapt hona jaruri hai nhi to desh gulam hone se koi nhi rok sakta
Wauf Bord Ban kro
*Hindu Law Board should be formed, Hindu Waqf Board should be formed, Hindu Land Board should be formed. HINDU LAW BOARD BANAO/CHAHIYE, HINDU WAQF BOARD BANAO/CHAHIYE, HINDU LAND BOARD BANAO/CHAHIYE*
भारत में वक्फ बोर्ड पूरी तरह से हमेशा के लिए समाप्त किया जाए, वक्फ बोर्ड भारत में जमीन जिहाद है।
भग करो