वक्फ बोर्ड पर भरी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुंकार, बाबा के बयान ने मचा दी खलबली….

वक्फ बोर्ड पर भरी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुंकार, बाबा के बयान ने मचा दी खलबली…. बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं धीरेंद्र शास्त्री के सनातनी और हिंदुत्व के प्रेम ने पूरे देश में एक अलग ही आप जगह रखे हैं जिन्होंने पूरे देश के अंदर हिंदू प्रेम जागने की भी कसम खाई हुई है अब इसी सनातनी धीरेंद्र शास्त्री ने देश के उज्जवल मुद्दे पर अपनी बातों को भी रखा है देश के अंदर चल रहे वक्फ बोर्ड के नियम पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ी बातें कही है और उनके द्वारा दिए गए बयान से कई लोगों के होश भी उड़ गए हैं.

Latest Update Join Now

दरअसल जब पंडित धीरेंद्र शास्त्री से पूछा गया कि वक्फ बोर्ड को लेकर उनकी क्या राय है तब उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि वक्फ पर शिकंजना कासना बेहद जरूरी है मैं किसी भी मजहब नहीं बल्कि लैंड जिहाद के खिलाफ, वक्फ बोर्ड मनवाने तरीके से गैर कानूनी कार्य कर रहा है जिस जमीन पर उसकी नजर पड़ जाती है उसे वह अपना बता देता है इस बोर्ड ने तो मुसलमान तक को भी पीछे नहीं छोड़ा स्वयं कई मुसलमान भी इससे परेशान है.

इन सब के अलावा धीरेंद्र शास्त्री ने कई अहम मुद्दों पर भी बातचीत की है मौके पर ही वह नौ दिवसीय यात्रा की भी हुंकार भर चुके हैं और सनातनियों को अपने धर्म के प्रति जागरूक होने के लिए भी कहां है उनका तो कहना है कि पूरे भारत में सनातनी को जगाने के लिए भेदभाव छुआछूत और जात-पात हमें मिटाना है हमें भारत भाव बनाना है हमें अध्याय से लेकर 21 नवंबर से 29 नवंबर तक हम नौ दिनों तक जो हमसे मिल नहीं पाए जिनके पास हम नहीं पहुंच पाते ऐसे पिछड़े लोगों के पास जाकर उनको गले लगा कर भारत को भव्य बनाने का संकल्प दिलवाएंगे.

वहीं अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वक्फ बोर्ड पर दिए गए बयान के चर्चे जोर पकड़ रहे हैं और ऐसा भी माना जा रहा है कि पंडित जी ने जो खूंखार भरी है इस और से ताल मिलाकर मोदी सरकार भी आगे बढ़ाने वाले हैं और जिस तरीके से अभी तक मनमानी तरीके से वक्फ बोर्ड लैंड जिहाद करता आया है उसे पर नकेल कसा जाएगा.

Latest Update Join Now

Hello friends..., My Name is Hanny Dhiman and my Educational Qualification is Bachelor of Arts (B.A) Graduation. And for the last 5 years I have been giving updates on education related schemes and categories like automobile and technology. On this khabarbharattak website also you all will be given updates related to all these categories through articles.

8 thoughts on “वक्फ बोर्ड पर भरी पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हुंकार, बाबा के बयान ने मचा दी खलबली….”

  1. Jai jai shree ram jai jai shree ram jai jai shree ram jai jai shree ram jai jai shree ram guru ji jo kar rahe hai sahi kar rahe hai aur hum sab ko unka sath dena chahiye jai shree bageshwar Bala ji maharaj

    Reply
  2. सरकार को वक्फ बोर्ड की जमीन वापस लेकर खत्म कर देना चाहिए

    Reply
  3. *Hindu Law Board should be formed, Hindu Waqf Board should be formed, Hindu Land Board should be formed. HINDU LAW BOARD BANAO/CHAHIYE, HINDU WAQF BOARD BANAO/CHAHIYE, HINDU LAND BOARD BANAO/CHAHIYE*

    Reply
  4. भारत में वक्फ बोर्ड पूरी तरह से हमेशा के लिए समाप्त किया जाए, वक्फ बोर्ड भारत में जमीन जिहाद है।

    Reply

Leave a Comment