HDFC बैंक देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक माना जाता है. लेकिन आप HDFC बैंक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है यदि आप लोगों का खाता भी एचडीएफसी बैंक में है तो यह खबर आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि अब HDFC बैंक से लोन लेना काफी महंगा हो चुका है.
मिल रही जानकारी के अनुसार HDFC बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट आफ लेंडिंग रेट्स यानि MCLR में बड़ा बदलाव कर दिया है. दरअसल बैंक ने अपने चुनिंदा अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर में काफी इजाफा किया है वहीं निजी बैंक ने इसे 5 आधार अंक यानी की 0.05% तक बढ़ा दिया है.
HDFC ने कितना बढ़ा दिया MCLR
HDFC बैंक की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार, एक साल की अवधि के लिए मानक एमसीएलआर दर 9.45 फीसदी पर बरकरार रखी गई है। इसी आधार पर वाहन और व्यक्तिगत ऋण जैसे ज्यादातर उपभोक्ता ऋणों की दरें तय होती हैं।
हालांकि, एक दिन के लिए MCLR 9.10 फीसदी से बढ़कर 9.15 फीसदी हो गई है, जबकि एक महीने के लिए दर 0.05 फीसदी बढ़कर 9.20 फीसदी हो गई है। अन्य परिपक्वता अवधि वाले ऋणों की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं, नई दरें सात नवंबर, 2024 से प्रभावी हो गई हैं। आपको बता दें कि दरों में यह बढ़ोतरी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा लगातार दसवीं बार अपनी नीतिगत दर रेपो को 6.5 फीसदी पर बरकरार रखने के फैसले के बाद की गई है।