देश में वक्फ कानून लागू होने के बाद संभवत: मध्य प्रदेश में यह पहला मौका है जब किसी अवैध मदरसे पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. दरअसल हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शिकायत की थी कि सरकारी जमीन पर अवैध मदरसा बनाकर अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं.
इस शिकायत के आधार पर प्रशासन ने मदरसे को नोटिस भेजा और रविवार सुबह इसे ढहाने की कार्रवाई शुरू हुई. बताया जा रहा है कि यह मदरसा पिछले 20 सालों से संचालित किया जा रहा था. इसे लेकर कई बार आपत्ति और शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है.
हालांकि इस भवन के मालिक मोहम्मद नसीम का कहना है कि वह अवैध हिस्से को खुद ही हटा रहे हैं. फिलहाल इस बुलडोजर की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल पन्ना के वार्ड क्रमांक 26 में 20 साल पहले सरकारी जमीन पर मदरसा बनाया गया था उन्होंने खुद बुलडोजर मंगवाया और मदरसे को ध्वस्त करवा दिया. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर बने इस अवैध मदरसे पर कई बार आपत्ति और शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन जब देश में वक्फ बिल पास हुआ तो आनन-फानन में पहली कार्रवाई की गई. इसके बाद हड़कंप मच गया.
संचालक मोहम्मद नसीम ने बताया कि हमें मदरसा हटाने का नोटिस मिला था. प्रशासन इसे हटा पाता, इससे पहले ही कमेटी ने इसे खुद हटाने का फैसला कर लिया. उनका दावा है कि यह जमीन ग्राम पंचायत की है. उनकी अनुमति से इसका निर्माण हुआ था. लेकिन अब यह नगर पालिका के अधिकार क्षेत्र में आ रहा है और सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है, इसलिए हमने इसे हटा दिया.