ना कोई बिजनेस न सालों से कोई बड़ी फिल्म में किया काम, फिर भी रानियों की तरह जीती है जिंदगी, जानिए नेटइनबर्थ…..
बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस जो 68 साल की उम्र में भी खूबसूरती के मामले में अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों को टक्कर देती है। रेखा ने एक समय में बड़े पर्दे पर बैक टू बैक फिल्में की थीं। एक वक्त ऐसा आया जब हर डायरेक्टर रेखा को अपनी फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर पर लेना चाहता था। रेखा आज फिल्मों से दूर हैं, ना ही उनका कोई बिजनेस है। लेकिन आज भी वह अपनी जिंदगी शान से जीती हैं। अब सवाल यह है कि वह अपनी आलीशान जिंदगी कैसे चला रही है और कितनी मालकिन है।
रेखा ने अपने फिल्मी करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। रेखा अब फिल्मों से दूर हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में वह कई अभिनेत्रियों को मात देती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेखा के पास मुंबई के साथ हैदराबाद और मुंबई में भी कई प्रॉपर्टी हैं, जो उन्होंने रेंट पर दी हैं. इससे रेखा की अच्छी खासी कमाई होती है। इसके अलावा उनके पास महंगे गहनों और डिजाइनर साड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत काफी ज्यादा है।
वह राज्यसभा सांसद भी रह चुकी हैं, इसलिए उन्हें पेंशन और कई अन्य भत्ते मिलते हैं। रेखा को जब किसी इवेंट या स्टोर ओपनिंग के लिए बुलाया जाता है तो वह इसके लिए मोटी रकम चार्ज करती हैं। रेखा को कारों का बहुत शौक है। उनके पास AUDI A3 कार है, जिसकी कीमत 36 लाख रुपये है। उनके पास एक बीएमडब्ल्यू और एक्सयूवी भी है। इसके अलावा रेखा के पास एक होंडा सिटी कार भी है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है। इसके अलावा मित्सुबिशी आउटलैंडर और टाटा नेक्सा जैसी महंगी गाड़ियां हैं। रेखा की कुल नेटवर्थ करीब 331 करोड़ रुपए है। एक इंटरव्यू के दौरान रेखा ने बताया था कि वो पैसे बहुत सोच समझकर खर्च करती हैं और ज्यादा पैसे बचाने में विश्वास रखती हैं।