नसीरुद्दीन शाह बॉलीवुड के जाने माने सितारे हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1975 से की थी और आज इंडस्ट्री में अहम मुकाम बना चुके हैं। नसीरुद्दीन शाह ने ‘पहेली’, ‘इकबाल’, ‘मैं हूं ना’, ‘जाने तू या जाने ना’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं, लेकिन उनकी खास पहचान ‘द डर्टी पिक्चर’ से बनी इस फिल्म से है. फिल्म में उनके किरदार और उनके अंदाज को देखकर सभी ने उनकी तारीफ की थी. बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की पत्नी रत्ना पाठक भी बहरीन की एक्ट्रेस हैं। वहीं हर कोई नसीरुद्दीन शाह के बच्चों के बारे में भी जानने को उत्सुक है. तो बता दें कि नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लेटेस्ट फोटोज पोस्ट कर सुर्खियों में आ जाती हैं।
नसीरुद्दीन शाह की बेटी हीबा शाह भी एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं। वह कई फिल्मों और टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं। हीबा फिल्म ‘मैंगो सूफले’ के साथ-साथ पॉपुलर टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ में यंग दादी के रोल में नजर आ चुकी हैं। उनकी शैली और चरित्र सबसे अलग है। बता दें कि हीबा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं उन्हें खासकर जानवर बहुत पसंद हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर को देखकर एक फैन ने कहा कि क्या बात है। तो दूसरे फैन ने कहा कि आपको भी अपने पापा के साथ फिल्म में काम करना चाहिए।
आपको बता दें कि हीबा शाह नसीरुद्दीन शाह और उनकी पहली पत्नी परवीन की बेटी हैं, तलाक के बाद परवीन हीबा को ईरान ले गईं। हीबा की परवरिश ईरान में हुई थी। वहीं, लंबे समय के बाद हीबा अपने पिता के पास लौटी हैं।