अजब गजब

करोड़ों के बिजनेस की मालकिन है मुकेश अम्बानी की बहन ‘नीला कोठारी’ , जाने क्यों रहती है लाइमलाइट से दूर

भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने बिजनेस की वजह से काफी जाने जाते हैं ! मुकेश अंबानी भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काफी फेमस है ! लेकिन इनकी दो बहने नीना कोठारी और दीप्ति सालगांवकर ! लेकिन यह बहने अपने भाई मुकेश अंबानी की तरह प्रसिद्ध नहीं है ! पिता धीरूभाई अंबानी की बेटी नीला कोठारी एक सफल बिजनेस वूमेन हैं !

2003 में उन्होंने एक कॉफी और खाद्य श्रंखला की स्थापना की थी !नीना कोठारी की तरह ही उनकी दूसरी बहन दीप्ति सालगांवकर भी एक जानी मानी बिजनेस वूमेन है ! इनकी कुल संपत्ति करोड़ों में है ! मुकेश अंबानी जितने ज्यादा फेमस और पूरी दुनिया में जाने जाते हैं उतना ही नीना कोठारी और दीप्ति सलावकर कलगांवकर के बारे में लोग कम ही जानते हैं ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए मुकेश अंबानी की बहनों के बारे में कुछ अहम जानकारी देने जा रहे हैं !
करोड़ो के बिजनेस की है मालकिन

मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी लोगों की नजरों में कम ही आती हैं ! क्योंकि उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद है ! लेकिन इसके बावजूद भी नीना अपनी भाभी नीता अंबानी से काफी करीब है !सोशल मीडिया पर नीना और नीता अंबानी की तस्वीरें कम देखी होंगी ! लेकिन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है ! नीना अपनी दूसरी भाभी टीना अंबानी से भी काफी अच्छी बनी हुई है ! बात करें नीना कोठारी के नेटवर्क की तो इनके बारे में अभी तक कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है ! लेकिन कहा जाता है कि मुकेश अंबानी की बहन नीना कोठारी की संपत्ति करोड़ों में है !

जाने कैसे किया नीना कोठारी ने अपना बिजनेस शुरू

नीना कोठारी का विवाह एक बिजनेस परिवार में हुआ था ! उनके पति परिवार के व्यवसाय कोठारी शुगर एंड केमिकल्स को संभाला करते थे ! लेकिन अपने पति की मृत्यु के बाद नीना कोठारी ने अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला ! एचसी कोठारी ग्रुप भारत की एक बड़ी कंपनी है जिसके कई अलग-अलग वेंचर हैं ! अपने पारिवारिक व्यवसाय की मालकिन है ! इससे यह साबित होता है की मुकेश की बहन नीना कोठरी एक सफल बिजनेसवुमेन है !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button