मुकेश अंबानी ने अपनी बहू को दिया तोहफे में दुनिया का सबसे महंगा हीरो का हार, जिसे अब कभी दूसरा नही बनाया जा सकता,कीमत इतनी कोहिनूर भी फीका पड़ जाए।
Mukesh Ambani gifted the world's most expensive diamond necklace to his daughter-in-law, which can never be made again, the price is so much that even Kohinoor fades away.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बात की जाए तो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में इन दोनों का नाम शामिल होता है और इन दोनों की लग्जरी लाइफ काफी ज्यादा फेमस हुई है वही इसी की वजह से पूरा अंबानी परिवार ही अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए काफी फेमस है.
ऐसे में फैशन के मामले में तो अंबानी परिवार के बड़े बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता भी पीछे नहीं रहते हैं श्लोका मेहता को तो अक्सर ही महंगे गहने और कपड़ों को लेकर चर्चा में बने रहना काफी पसंद है. वही मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने भी अपनी बहू श्लोका मेहता को एक बेशकीमती तोहफा दे दिया है जिसकी चर्चा आजकल काफी हो रही है.
दरअसल बताया तो ऐसा जा रहा है कि श्लोका मेहता को बेशकीमती नेकलेस दिया गया है जिसकी कीमत करोड़ों रुपए में बताई जा रही है वहीं इस नेकलेस की खास बात तो यह है कि इस नेकलेस के डिजाइन को कोई भी कॉपी नहीं कर सकता है उतना ही नहीं बल्कि इसको दोबारा से भी नहीं बनाया जा सकता।
वही बता दें कि इस नेकलेस को लेबनान के जोहरी मोउवाड से बनवाया गया है और यह 91 हीरो से बना हुआ नेकलेस है और 200 कैरेट का है. bollywoodshaadis के अनुसार, श्लोका मेहता को तोहफे में दिए गए इस नेकलेस की कीमत 451 करोड़ है.