मुकेश अंबानी ने अब तक के सभी कमाई के मामले में तोड़े रिकॉर्ड, पूरी खबर सुनकर लोगों के उड़े होश….
Mukesh Ambani broke records in terms of all earnings so far, people were shocked to hear the whole news.

देश की सबसे जानी-मानी कंपनी रिलायंस में चौथी तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा दर्ज किया है ! एक रिपोर्ट के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी ने पहली बार कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ा है ! देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए ! अनुमान के अनुसार मुकेश अंबानी की कंपनी में चौथी तिमाही में रिकॉर्ड तोड़ मुनाफा दर्ज किया है !
बता दें कि ₹19299 का शुद्ध मुनाफा रिलायंस कंपनी ने कमाया है ! वही कंपनी टैक्स पूर्व कुल कारोबार अधिक का बताया जा रहा है ! जानकारी के अनुसार रिलायंस कंपनी इंडस्ट्रीज का पिछले वर्ष मार्च महीने से लेकर अब तक 19% लाभ बड़ा है ! जो बढ़कर 19,299 करोड रुपए हो गया है ! यह अब तक का इस कंपनी का सबसे बड़ा लाभ है ! शुक्रवार शाम रिलायंस कंपनी ने अपने इस सफलता के बारे में शेयर बाजार को जानकारी शेयर की थी !
रिलायंस कम्पनी ने तोडा अपना ही रिकॉर्ड
बता दें कि पिछले साल रिलायंस कंपनी में 16,203 करोड रुपए का मुनाफा किया था ! जो अब बढ़कर 19299 हो चुका है ! वही अंतिम तिमाही में परिचालन राजस्व 1 साल पहले 2.11 हजार करोड रुपए से बढ़कर 2.16 हजार करोड़ रुपए का हो गया है ! बता दें कि पूरे 2022 से 2023 में कंपनी का लाभ 66702 करोड रुपए का रहा ! रिलायंस रिटेल के नतीजे के अनुसार रिलायंस रिटेल का 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 12.9 प्रतिशत बढ़कर 2,415 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के राजस्व में इनकी हिस्सेदारी 17 प्रतिशत रही।
जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने अपने कई सारे नए स्टोर खोलें और ग्राहकों की संख्या बढ़ने के साथ ही लाभ भी बढ़ा है ! पूरे देश भर में रिलायंस रिटेल स्टोर की संख्या 18000 को पार कर गई है ! ग्राहकों की संख्या सालाना आधार पर 41.29 प्रतिशत बढ़कर 21.9 करोड़ हो गई। यह भी एक बड़ी वजह कम्पनी की कमाई की बताई जा रही है ! मुकेश अंबानी ने कहा, ‘‘स्टोर में आनेवाले और डिजिटल ग्राहकों की संख्या और उनके ऑर्डर में बढ़ोतरी से रिटेल व्यवसाय ने शानदार वृद्धि दर्ज की है !