बॉलीवुड के मशहूर बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है ! इन्होंने 20 अप्रैल यानी आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ! 74 साल की उम्र में पामेला चोपड़ा ने इस दुनिया को छोड़ दिया है ! गुरुवार की दोपहर यशराज फिल्म्स के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की पुष्टि की गई है ! इसमें बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से बीमारी से झुझते हुए पिछले 15 दिनों से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में अस्पताल में पामेला चोपड़ा भर्ती थी !
इतने लंबे समय से बीमारी से लड़ रही पामेला ने आज अपनी आखरी सांसे ली ! डॉक्टर अपनी पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें बचा नहीं पाए हैं ! बॉलीवुड इंडस्ट्री में तो जैसे एक के बाद एक दुखद खबरों का सिलसिला जारी है ! हाल ही में एक से बढ़कर एक अभिनेता और अभिनेत्रियों के जाने के बाद इस दिग्गज डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है !
एक और हस्ती ने कहा बॉलीवुड को अलविदा
My thoughts & prayers are with Adi, Rani, Uday and all members of the Chopra family in their hour of grief. RIP respected Pam Chopra Ji🙏 🕉️ Shanti pic.twitter.com/IImLMDT6Q6
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) April 20, 2023
पामेला के निधन की खबर से बॉलीवुड में मातम पसर गया है ! हाल ही में सतीश कौशिक के निधन के बाद इस क्षति से बॉलीवुड इंडस्ट्री को काफी धक्का लगा है ! यशराज फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी सूचना ! बता दें कि दिवंगत यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने भी इस दुनिया को अलविदा कह दिया है ! हाल ही में ट्विटर के जरिए इस बात की सूचना दी गई है ! यशराज फिल्म के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पामेला के निधन की जानकारी दी गई और जिसमें लिखा था कि “दुखी मन से आपको सूचित किया जाता है कि आज सुबह पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है, मुंबई में आज 11 बजे संस्कार किया जाएगा”
एक के बाद एक लगातार इस तरह की खबरें आने के बाद पूरी बॉलीवुड में मातम छाया हुआ है ! हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक जावेद अख्तर ने इस ट्वीट के बाद अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा “आज श्री यश चोपड़ा की पत्नी पामेला जी का निधन हो गया है वह एक लीजेंड लेडी थी, पढ़ी-लिखी और खुश मिजाज थी ! इन्होंने अपनी अपने पति के साथ बेहद सहयोग दिया था ! जो लोग यश चोपड़ा को जानते हैं वह इनका योगदान अच्छे से समझ सकते हैं ! बता दें कि जावेद अख्तर का यह ट्वीट अब जमकर वायरल हो रहा है ! सोशल मीडिया पर भी हर कोई बॉलीवुड से आ रही इस दुखद खबरों को लेकर दुःख में हैं !