बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज यानी 15 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. शादी और मां बनने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट का ये पहला बर्थडे है तो ये और भी खास है. इस खास मौके पर आलिया के साथ उनकी बेटी समेत परिवार भी रहेगा। इस खास मौके पर सभी अभिनेत्रियों को बधाई।
नीतू कपूर ने बहू आलिया को बर्थडे विश किया
फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक एक्ट्रेस आलिया भट्ट को सभी दिग्गज अभिनेताओं, दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने जन्मदिन की बधाई दी है. इसी बीच एक्ट्रेस की सास नीतू कपूर ने भी बहू आलिया को जन्मदिन की बधाई दी है. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। नीतू ने स्टोरी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि हैप्पी बर्थडे बहू रानी, सिर्फ प्यार और ज्यादा प्यार.
आलिया की भाभी रिद्धिमा ने भी उन्हें बर्थडे विश किया
इसके साथ ही इस खास मौके पर एक्ट्रेस की भाभी रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी आलिया को जन्मदिन की बधाई दी है. रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए यह भी लिखा कि- हैप्पी बर्थडे डार्लिंग आलू (आलिया भट्ट)। इसके साथ ही एक्ट्रेस की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर ने भी आलिया को बर्थडे विश करते हुए एक पोस्ट शेयर की और कैप्शन में लिखा कि- थिक एंड थिक (इन्फिनिटी इमोजी) के जरिए हैप्पी बर्थडे.