‘देवों के देव महादेव’ से सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने वाले मोहित रैना को आपने कई फिल्मों में भी देखा होगा, लेकिन फैंस उन्हें महादेव के किरदार से ही पहचानते हैं. इतना ही नहीं, अभिनेता ने ‘काफिर’ और ‘मुंबई डायरीज 26/11’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया है। ऐसे में शादी के महज एक साल के अंदर रैना की जिंदगी में खुशियों की बहार आ गई है.
दरअसल अभिनेता मोहित रैना पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी अदिति शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है। मोहित रैना ने सोशल मीडिया पर नन्ही परी की पहली झलक दिखाई है। फैंस कपल को माता-पिता बनने पर ढेर सारी बधाइयां और बधाईयां दे रहे हैं।
मोहित रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी की पहली तस्वीर पोस्ट की है। हालांकि, उन्होंने नन्ही परी का चेहरा नहीं दिखाया है। तस्वीर में मोहित रैना बेटी का नन्हा हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने फोटो के साथ एक प्यारा सा पोस्ट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘और फिर हम ऐसे तीन हो गए। इस दुनिया में बच्ची का स्वागत है। इसके साथ ही मोहित रैना ने रेड हार्ट इमोजी भी बनाया है। दीया मिर्जा ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो’। इसके अलावा कमेंट सेक्शन में फैंस मोहित रैना पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.
मोहित रैना द्वारा शेयर की गई फोटो पर सितारे जमकर प्यार लुटा रहे हैं. गौरतलब हो कि मोहित रैना ने साल 2021 में अदिति शर्मा से शादी की थी। अभिनेता ने जहां सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी देकर सभी को चौंका दिया था, वहीं साल 2022 में मोहित रैना और अदिति शर्मा के तलाक की अफवाहों ने तूल पकड़ लिया।
हालांकि अभिनेता ने इन खबरों को ‘फर्जी’ और ‘निराधार’ करार दिया, लेकिन उन्होंने एक प्रमुख टैब्लॉइड को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मैं वास्तव में नहीं जानता कि यह कहां से शुरू हुआ, यह एक ऑनलाइन पोर्टल द्वारा किया गया था। मैं खुशी-खुशी शादीशुदा हूं और हिमाचल प्रदेश में पहली सालगिरह मना रहा हूं।