हम सभी को अपने जीवन में हमेशा यही प्रयत्न करना चाहिए की हम अपने आप को जीवन की हर मुश्किल से मुश्किल परिथिति में खुश रखें और हर मुसीबत का डट कर सामना करें क्योंकि जब भी हमारे मन प्रसन्न होता है तब हमारा हर काम बहुत ही सही तरीके से पूरा होता है और हमे कीसी भी तरह की परेशानी नहीं होती है!
वही जोक्स हमारे लिए किसी मेडिसिन से कम नहीं होते और आज हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ मजेदार जोक्स लेकर आये हैं जिन्हें पढने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते हैं हंसने हसाने का ये सिलसिला
पति को बाज़ार जाते देख पत्नी बड़े ही रोमांटिक अंदाज़ में बोली.
पत्नी- जी सुनते हो…बाज़ार जा ही रहे हो तो मेरे लिए कोई ऐसी चीज़ ले आना जिससे मैं आज रात आपको बेहद खूबसूरत लगूं.
पति भी हां में सिर हिला कर चला गया.
पति वापिस आया तो पत्नी बोली- बताओ जानू क्या लाये ऐसा तुम जिससे मैं सुन्दर दिखूं?
बेटी – मैं पड़ोसी से प्यार करती हूं और भाग रही हूं उसके साथ..!!
बाप – थैंक गॉड… मेरे पैसे और समय दोनों बच गए..!
बेटी – पापा, मैं लेटर पढ़ रही हूं, जो मम्मी रख के गई है…!!!
पिता बेहोश…