चुनावी मौसम में करोड़ो लोगो की हुई बल्ले-बल्ले अब सरकार देगी 9 साल पहले की कीमत में गैस सिलेंडर जाने कैसे।

बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें सितंबर 2014 के रेट पर आ गई हैं। इंडियन ऑयल के मुताबिक, 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई में 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 रुपये थे। अब सितंबर 2023 में यानी 9 साल बाद भी दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये है।
दरअसल, सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती का ऐलान किया है और 30 अगस्त से एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये सस्ता हो गया है. इतना ही नहीं, सरकार ने लाभार्थियों को इसके ऊपर 200 रुपये की सब्सिडी भी दी है. उज्ज्वला योजना का. यानी उनके लिए सिलेंडर 400 रुपये सस्ता हो गया है. इस राहत के बाद 1 सितंबर को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में भी 158 रुपये की कटौती की गई थी. पिछले महीने भी इसकी कीमत 99.75 रुपये कम की गई थी.
- भारतीय क्रिकेटर बुमराह ने अपने बेटे का नाम हिंदु धर्म से जुड़ा हुआ रखा,लोग कर रहे है तारीफ।
- पति ने बेडरुम में किया पत्नी के साथ मजाक तो पत्नी ने पति का कर दिया बुरा हाल,वीडियो हुआ वायरल।
- जब पूजा भट्ट से इस इंसान ने पूछा क्या महेश भट्ट ने उसके साथ संबंध बनाए है? तो पूजा भट्ट ने दिया ये जवाब।
- Shridevi के गाने पर ‘Bajrangi Bhaijan’ की मुन्नी ने किया ताबड़तोड़ डांस, कमर की लचक देख फैंस हुए बेकाबू, देखें वीडियो..
- अकेले बंद कमरे में ही देखे ये वेब सीरीज, नहीं पड़ जायेगे डंडे, इतने इंटिमेंट सिन…
LPG Rate in 2014 And 2023
City | Rate in September 2014 | Rate in September 2023 |
Delhi | 901 | 903 |
Kolkata | 945 | 929 |
Mumbai | 926.5 | 902.5 |
Channai | 902.5 | 918.5 |
चुनावी साल में सरकार ने चौका मार दिया है
काफी समय से गैस की कीमतों में कटौती की मांग हो रही थी. विपक्षी दल लगातार रसोई गैस की कीमत को मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे थे. इसके लिए वह 2014 चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मंत्री स्मृति ईरानी के पुराने बयानों को भी याद दिलाती रहती हैं. चुनावी साल में सरकार ने चौका मार दिया है.
19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 9 साल में सिर्फ 28 रुपये बढ़ी
अगर 19 किलाे कमर्शियल सिलेंडर की बात करें तो 1 सितंबर 2014 को दिल्ली में 1503 रुपए, कोलकाता में 1588 रुपए, मुंबई में 1598 रुपए और चेन्नई में 1723 रुपए में मिल रहा था। आज की तारीख में यह दिल्ली में 1522 रुपये, कोलकाता में 1636 रुपये, मुंबई में 1482 रुपये और चेन्नई में 1695 रुपये में उपलब्ध है। यानी पिछले नौ साल में इसमें सिर्फ 19 से 28 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.