रोजाना महंगाई काफी ज्यादा होती जा रही है ऐसे में आम आदमी का जीना भी मुश्किल हो रहा है दैनिक उपयोग से लेकर जरूरी चीजों की कीमतें भी लगातार बढ़ती हुई नजर आई है सामानों का दाम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण तो महंगे हुए पेट्रोल और डीजल को ही माना जाता है क्योंकि सभी सामान की ट्रांसपोर्टिंग डीजल वाहनों से ही की जाती है ऐसे में जनता की तरफ से सरकार की तरफ निगाहें लगाई जाती है कि महंगाई में थोड़ी सी राहत मिलेगी इस बीच खबर भी आ रही है कि सरकार ने तो अब पेट्रोल की कीमत पर लगभग ₹8 और हाई स्पीड डीजल पर लगभग 7 रुपए तक की बढ़ोतरी भी कर दी है और इसका असर आम जनता पर देखने को नहीं मिलेगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने पेट्रोल पर लेवी 8.02 रुपये बढ़ाकर 78.02 रुपये प्रति लीटर कर दी है। इसी तरह हाई-स्पीड डीजल पर लेवी 7.01 रुपये बढ़ाकर 77.01 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है। पेट्रोलियम कीमतों में बढ़ोतरी के कारण 16 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक पेट्रोल की दरें अपरिवर्तित रहेंगी। लेवी में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत 254.63 रुपये प्रति लीटर और हाई-स्पीड डीजल की कीमत 258.64 रुपये प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट के बीच पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में भारी गिरावट की उम्मीद थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ओजीआरए ने वैश्विक तेल बाजार में गिरावट के मद्देनजर पेट्रोलियम कीमतों में कमी की सिफारिश की थी, जहां 15 अप्रैल को ब्रेंट क्रूड वायदा 65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।