Edible Oil Prices Drop: सरसों, सोयाबीन और पाम तेल की कीमतों में कमी, देखें ताजे रेट्स: तिलहन बाजार में शुक्रवार को अधिकांश तिलहनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई। सरसों और सोयाबीन तिलहन, कच्चा पाम तेल (सीपीओ) और पामोलीन तथा बिनौला तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। किसानों द्वारा कम भाव पर बिकवाली के बीच मूंगफली तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। बाजार सूत्रों ने बताया कि अगले 10-15 दिन में सोयाबीन की बुवाई शुरू होने से ठीक पहले बाजार में यह अफवाह फैल गई कि सहकारी संस्था नैफेड 21 अप्रैल से सोयाबीन बेचने की पहल शुरू करेगी। इस अफवाह के कारण बाजार धारणा प्रभावित हुई और अधिकांश तिलहनों के भाव में गिरावट आई।
मूंगफली का हाजिर भाव एमएसपी से काफी नीचे
किसानों की मूंगफली भी नहीं खा रही है और इसका हाजिर भाव एमएसपी से काफी नीचे है। ऐसे में गुजरात में सरकार द्वारा मूंगफली बेचने की अफवाह भी फैल रही है। यह देश के तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिहाज से विनाशकारी होगा। सूत्रों ने बताया कि मलेशिया में कच्चे पाम तेल (सीपीओ) का भाव, जो पिछले सात महीनों से ‘अनावश्यक’ रूप से ऊंचा बना हुआ था, पिछले कुछ दिनों में सात महीनों के निचले स्तर पर आ गया है।
तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
- सरसों तिलहन – 6,325-6,425 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली – 5,725-6,100 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली तेल मिल डिलीवरी (गुजरात) – 14,150 रुपये प्रति क्विंटल
- मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,245-2,545 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल दादरी – 13,050 रुपये प्रति क्विंटल
- सरसों पक्की घानी – 2,350-2,450 रुपये प्रति टिन
- सरसों कच्ची घानी – 2,350-2,475 रुपये प्रति टिन
- सरसों तेल – 2,350-2,475 रुपये प्रति टिन
- सोयाबीन तेल मिल डिलीवरी दिल्ली – 13,400 रुपये प्रति क्विंटल
- सोयाबीन मिल डिलीवरी इंदौर – 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन तेल डीगम, कांडला – 9,350 रुपये प्रति क्विंटल।
- सीपीओ एक्स-कांडला – 12,250 रुपये प्रति क्विंटल।
- बिनौला मिल डिलीवरी (हरियाणा) – 13,500 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलीन आरबीडी, दिल्ली – 13,750 रुपये प्रति क्विंटल।
- पामोलीन एक्स-कांडला – 12,500 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन दाना – 4,550-4,600 रुपये प्रति क्विंटल।
- सोयाबीन लूज – 4,250-4,300 रुपये प्रति क्विंटल।