खुद से कई साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट करने पर मलाइका ने दिया दुनिया को जवाब, कहा : वह मुझे रखता है जवान….

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। मलाइका एक बार फिर अपने ताजा बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में इस एक्ट्रेस ने अपने और अर्जुन कपूर के रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी पहली शादी, तलाक और अपने से छोटे एक्टर को डेट करने पर अपना रिएक्शन दिया है. मलाइका का कहना है कि अर्जुन कपूर अभी काफी यंग हैं और उनकी वजह से वह भी काफी यंग रहती हैं।
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बातचीत के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर से शादी पर अपना रिएक्शन दिया. वह कहती हैं, ‘शादी दो लोगों का फैसला होता है। अगर हम कभी शादी करने के बारे में सोचेंगे तो सोचेंगे, बात करेंगे और जाकर फैसला लेंगे। अभी हम दोनों साथ में अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं। हम अपने प्री-हनीमून चरण का आनंद ले रहे हैं।”
लोगों ने ‘खान’ सरनेम हटाने को बताया गलती-
इस कॉन्क्लेव के दौरान एक्ट्रेस ने 2017 में अरबाज खान से तलाक के बाद अपना सरनेम बदलने की बात भी कही थी. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें कहते थे कि वह अपने नाम से ‘खान’ हटाकर बहुत बड़ी गलती कर रही हैं. मलाइका ने माना कि खान परिवार से ताल्लुक रखने की वजह से उन्हें काफी फायदा मिला, लेकिन तलाक के बाद वह अपनी पहचान के साथ जीना चाहती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वह आज भी अपने ससुराल वालों की बहुत इज्जत करती हैं.
अर्जुन-मलाइका 4 साल से साथ हैं
मलाइका अरोड़ा ने 1998 में अरबाज खान से शादी की थी। इस कपल का एक बेटा भी है। 18 साल तक शादी करने के बाद 2017 में दोनों अलग हो गए। तभी से ये एक्ट्रेस अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। 2019 में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। यह कपल अक्सर एक दूसरे के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करता रहता है।