मलाइका अरोड़ा कितनी फैशनेबल हैं, यह वह अपने जिम लुक से लेकर पार्टी लुक तक दिखाती हैं। अब एक बार फिर हसीना ने ऐसा जलवा दिखाया है कि देखने वालों की सांसे थम सी गई हैं. मलाइका अरोड़ा ने इस बार बिना पैंट पहनी शर्ट!
मलाइका अरोड़ा को मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया जहां वो सिर्फ शर्ट में नजर आईं. घर से बिना पैंट के लूज शर्ट पहने मलाइका का ये अंदाज जिसने भी देखा वो दंग रह गया. मलाइका ने भी कैरी किया ये लुक!
मलाइका अरोड़ा ने व्हाइट प्रिंटेड शर्ट पहनी थी जिसके साथ उन्होंने ब्लैक बूट्स कैरी किए थे और एक बड़ा सा साइड पर्स कैरी किया था। मलाइका डिनर डेट के लिए तैयार दिखीं। हालांकि फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि इतनी जिद के साथ देर शाम यह सुंदरी कहां जा रही थी!
वैसे ये पहली बार नहीं है जब मलाइका इस किलर लुक में नजर आई हों. मलाइका खाली शर्ट को स्टाइल करना भी जानती हैं। इससे पहले भी वह इस अनोखे फैशन अंदाज में नजर आ चुकी हैं और हर बार की तरह इस बार भी उनके फैंस को उनका गॉर्जियस अंदाज काफी पसंद आया है.
ऐसा नहीं है कि मलाइका को स्टाइल डीवा कहा जाता है। मलाइका को फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना बहुत पसंद है और यहां वह कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देतीं। मलाइका बखूबी जानती हैं कि पार्टी में कोई भी आकर्षक क्यों न हो, कैमरे को अपने ऊपर कैसे घुमाना है!