मलाइका अरोड़ा दूसरी शादी करने को हुई तैयार, वजह अर्जुन कपूर नहीं मां के कंगन….. जानें पूरी सच्चाई….

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने वेब शो ‘मूविंग इन विद मलाइका अरोड़ा’ रिलीज कर साबित कर दिया है कि उनकी जिंदगी बहुत आसान नहीं रही है. बहन अमृता अरोड़ा से भी उनके संबंध खराब थे। बहरहाल, वजह चाहे जो भी हो मलाइका ने हमेशा अपनी बहन के साथ बॉन्डिंग पहले से बेहतर बनाने की कोशिश की है। मलाइका अरोड़ा के लेटेस्ट एपिसोड में देखा गया कि कैसे वह अपनी बहन अमृता को मनाने गोवा गईं। उन्हें सरप्राइज दिया, लेकिन बाद में दोनों बहनों के बीच मां जॉयस अरोड़ा के ब्रेसलेट को लेकर झगड़ा हो गया। इसी लड़ाई में मलाइका ने फैंस को हिंट दिया कि उन्हें ये ब्रेसलेट मिल जाना चाहिए, क्योंकि वो दूसरी बार शादी कर सकती हैं।

मलाइका-अमृता में तकरार

मलाइका बहन अमृता के साथ गोवा के एक कैफे में बैठी थीं। अमृता की नजर मलाइका के डायमंड ब्रेसलेट पर पड़ी और उन्हें अपनी मां जॉयस के ब्रेसलेट की याद आ गई। मलाइका ने कहा कि मैं भूल गई थी, लेकिन आपने मेरी यादों को ताजा कर दिया। देखते ही देखते अमृता ने कहा कि मां ने हाल ही में एक फंक्शन में ब्रेसलेट पहना था और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह ब्रेसलेट अपनी फेवरेट बेटी यानी अमृता को देंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial)

अमृता की बातों पर मलाइका तो कुछ नहीं बोलीं लेकिन उनके चेहरे से साफ दिख रहा था कि वो अपनी बहन से नाराज हैं. मलाइका का चेहरा देखकर अमृता समझ गईं। उसने तुरंत पूछा कि क्या तुम्हें वह कंगन चाहिए? हम साझा कर सकते हैं, लेकिन यह मेरे पास ही आएगा। इस पर मलाइका ने जवाब दिया कि आप रख लीजिए। थैंक यू अम्मू, आप उनकी फेवरेट बेटी हैं।

इस पर अमृता ने कहा कि आपको चीजों को इतना सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है। मलाइका ने कहा कि मैं कुछ चीजों को लेकर बहुत टची हूं। हममें से जो दूसरी बार शादी करेगा, वह मैं हूं, तुम नहीं। इसलिए मुझे लगता है कि मुझे यह ब्रेसलेट लेना चाहिए। तुम नहीं तुम सिर्फ माँ की चमची हो और रहोगी। हम सभी जानते हैं कि मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। मलाइका के वेब शो के लिए अर्जुन ने उन्हें एक वीडियो मैसेज भेजा था, जिसमें वह एक्ट्रेस को सपोर्ट करते नजर आए थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *