सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा और नोरा फतेही का गुस्सा फूट रहा है। साल 1998 में रिलीज ‘दिल से…’ में मलाइका ने ट्रेन के ऊपर शाहरुख खान के साथ जमकर डांस किया था। इसके बाद से हर कोई उनके स्टाइल को कॉपी कर रहा है. अब मलाइका अरोड़ा ने नोरा फतेही के साथ इस गाने पर फेस ऑफ किया है. फेस ऑफ यानी एक दूसरे को चुनौती देने वाला डांस। इस बार स्टाइल बोल्ड और ग्लैम है।

मलाइका और नोरा इस डांस वीडियो में लहंगे में नहीं बल्कि ब्लैक हॉट-शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन दोनों हसीनाओं के डांस स्टेप्स भी ऐसे हैं कि पारा आसमान छूने लगता है. लेकिन कहानी सिर्फ इतनी ही नहीं है। मुद्दा ये है कि मलाइका और नोरा का ये फेस ऑफ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसलिए ताने मारने का सिलसिला शुरू हो गया है। इतना ही नहीं लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि इस फेस ऑफ वीडियो में मलाइका और नोरा ने शकीरा और बेयोंसे को कॉपी करने की नाकाम कोशिश की है.

इस डांस वीडियो का एक क्लिप नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अगर मैं कर पाती तो ट्रेन की छत पर जाकर चिल्लाती! मलाइका अरोड़ा के साथ मेरा सपना सहयोग देखें।

सोशल मीडिया पर 30 सेकंड के इस वीडियो क्लिप को देखकर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक तबका ऐसा भी है जो डांस वीडियो में दोनों हसीनाओं के अंदाज का दीवाना हो गया है. तारीफ करते नहीं थक रहे। जबकि दूसरी कैटेगरी वो है जिसने इसे शकीरा और बेयोंसे की सस्ती कॉपी बताया है. इन यूजर्स का कहना है कि नोरा और मलाइका का ये वीडियो असल में शकीरा और बियॉन्से के म्यूजिक वीडियो ‘ब्यूटीफुल लायर’ का कॉपी है. एक यूजर ने लिखा है, ‘कब तक ऐसा करोगे? शकीरा और बियॉन्से की नकल करना बंद करो।

एक ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘यह वीडियो शकीरा और बियोंस के डांस से काफी मिलता-जुलता है। क्या चल रहा है यार, क्या तुम कुछ ओरिजिनल नहीं कर सकते? खैर, अब भी आप दोनों को प्यार करते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘एक खुद को शकीरा समझ रहा है तो दूसरा खुद को बियॉन्से समझ रहा है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *