क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने बल्लेबाजी के लगभग हर रिकॉर्ड पर कब्जा जमाया है। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट से भी काफी दौलत और नाम कमाया है। तेंदुलकर दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर हैं। ऐसे में अगर आप उनसे घर के बारे में बात करें तो अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना आलीशान होगा। आइए एक नजर डालते हैं सचिन के घर की इनसाइड फोटोज पर।
सचिन तेंदुलकर का घर बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर स्थित है। इस बंगले में सचिन अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। इस घर को मास्टर ब्लास्टर ने साल 2007 में 39 करोड़ रुपए में खरीदा था।
सचिन तेंदुलकर का ये घर 6000 स्क्वायर फीट में बना है. अब इस पूरे घर की कीमत करीब 100 करोड़ रुपए है। तस्वीरें देखने के बाद साफ है कि सचिन तेंदुलकर के घर के इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक सबकुछ बेहद खास है.
घर में कई मंजिलें हैं और साथ ही दो बेसमेंट भी हैं। घर में ही एक शानदार गार्डन भी है, जिसे दुनिया भर के अनोखे पौधों से सजाया गया है।
सचिन तेंदुलकर और उनका पूरा परिवार असल जिंदगी में काफी धार्मिक है। ऐसे में सचिन ने अपने घर का एक बड़ा हिस्सा भगवान और मंदिर को समर्पित कर रखा है. सचिन तेंदुलकर के घर का मंदिर वाकई बहुत ही शानदार है।