बॉलीवुड

इस्लाम और ईसाई धर्म को छोड़ यह दुनिया की 10 मशहूर हस्तियां , बन गए हैं हिंदू पढ़े पूरी खबर

Leaving Islam and Christianity, these 10 famous personalities of the world have become Hindus, read full news

सनातन धर्म इस दुनिया में सबसे पुराना धर्म है ! इस धर्म को लेकर विज्ञानीक भी अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं कर पाए हैं ! कहा जाता है कि यह धर्म कितना पुराना है यह कोई नहीं जानता है ! हिंदू धर्म से प्रभावित होकर देश भर की इन 10 जानी-मानी हस्तियों ने अपना ईसाई और इस्लाम धर्म छोड़ कबूल किया है सनातन धर्म ! हिंदू धर्म से प्रभावित हुई इन हस्तियों ने पूरी तरह से सनातन धर्म को अपना लिया है ! इन हस्तियों को आप पूजा पाठ करते तिलक लगाते देखेंगे ! साथ ही में यह हस्तियां हिंदू धर्म का पूरा श्रद्धा से पालन करती हैं !

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए दुनिया के 10 मशहूर इन हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिन्होंने अपना धर्म छोड़ अपनाया हिंदू धर्म अपनी इच्छा से किया है ! हिंदू धर्म स्वीकार कर इन सभी ने अपने आप को हिंदू बनाया है ! हिंदू धर्म को इन्होने बिना किसी हिचकिचाहट या डर के अपनाया है ! चलिए जानते हैं कौन है ये मशहूर दुनिया की दस मशहूर हस्तियां-

माइली साइरस

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम माइली साइरस का है ! यह अमेरिका की मशहूर सिंगर हैं ! साथ ही में सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं ! इनके इंस्टाग्राम पर 20 करोड से भी ज्यादा फॉलोअर्स है !महज 30 साल की माइली ने हिंदू धर्म अपना लिया है ! इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि ने हिंदू धर्म से काफी लगाव है ! यह अक्सर अपने घर में पूजा पाठ करती हुई दिखाई देती हैं ! सोशल मीडिया पर भी माइली साइरस की पूजा करते हुए की तस्वीरें देखने को मिलती हैं ! उन्होंने यह भी बताया कि यह अपने घर में लक्ष्मी पूजा करती हैं ! हिंदू धर्म से प्रभावित होकर इन्होंने नॉनवेज खाना भी छोड़ दिया है !

महंत गुलाब नाथ

आज के समय में जाने-माने महंत गुलाबनाथ कभी मुसलमान हुआ करते थे ! इनका असली नाम गुल मोहम्मद था ! इन्होंने अपने धर्म को छोड़ हिंदू धर्म को अपनाया और आध्यात्मिक क्षेत्र में बढ़ते हुए आज यह महंत बन चुके हैं ! इनके बारे में कहा जाता है कि यह महंत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु भाई हैं ! इनके गुरु ने ही इन्हें गुल मोहम्मद से महंत गुलाब नाथ का नाम दिया !

रसैल ब्रांड

रसैल ब्रांड एक जाने-माने अभिनेता है ! अपने काम के सिलसिले में यह भारत आए थे ! जिसके बाद यह यहां पर हिंदू धर्म से इतने प्रभावित हुए कि इन्होंने अपना धर्म बदल हिंदू धर्म अपना लिया ! 47 साल के सेल ने ईसाई धर्म त्याग हिंदू धर्म की ओर कदम बढ़ाया ! आज यह पूरे हिंदू रीति रिवाज को मानते हैं और पूजा पाठ करते अक्सर नजर आते है !

एलिजाबेथ गिलबर्ट

यह मशहूर अमेरिका की मशहूर लेखिका है ! अपने एक प्रोग्राम के दौरान एलिजाबेथ भारत की भारत के दौरे पर आई थी ! इसी दौरान उनके साथ कुछ घटनाएं घटी ! इसके बाद उनके मन में इतना परिवर्तन हुआ कि इन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया !अब इन्हें आप हिंदू परिधान पहने हुए और पूजा पाठ करते हुए अक्सर देखते हैं !

ट्रैवर हॉल

ट्रैवर हॉल एक मशहूर गायक और गिटारिस्ट के साथ-साथ गीतकार दी है ! इन्होंने भारत में 2013 में हिंदू धर्म अपनाया था ! अपने जिंदगी के कुछ जिंदगी के कुछ समय तक यह साधु के रूप में भी भारत में रहे ! हिंदू धर्म से इतने प्रभावित हुए कि आज उनके गानों में हिंदू धर्म की झलक साफ दिखाई देती है !

जूलिया रॉबर्ट्स

यह खूबसूरत अभिनेत्री हॉलीवुड में बहुत सी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं ! उन्होंने साल 2010 में हिंदू धर्म की दीक्षा ली थी ! दरअसल इस दौरान यह भारत में अपनी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में पहुंची थी ! यहां वह हिंदू धर्म से इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने हिंदू धर्म अपना लिया !

अनिरुद्ध ज्ञान शिखा

इनका असली नाम अनिरुद्ध ज्ञान सीखा नहीं बल्कि अनवर था ! बता दें कि यह एक पाकिस्तानी लेखक हैं ! इन्होंने अपने मुस्लिम धर्म को छोड़ सनातन धर्म अपनाया हिंदू धर्म में आने के बाद इनको अनिरुद्ध ज्ञान शिखा का नाम दिया गया !आज यह ज्ञान अनुरोध ज्ञान शिखा के नाम से फेमस है !

नयनतारा

साउथ इंडस्ट्री की यह फेमस एक्ट्रेस ने भी सनातन धर्म को अपनाया है ! इस खूबसूरत अभिनेत्री का जन्म ईसाई परिवार में हुआ था ! जानकारी के अनुसार इन्होंने 2017 में ईसाई धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया ! इनके बारे में यह भी कहा जाता है कि इन्होने आर्य समाज मंदिर में हिंदू धर्म की दीक्षा ली थी !

जॉन कॉल्ट्रान

यह भी एक ईसाई परिवार में पैदा हुए थे ! और अमेरिका के जाने-माने संगीतकार है ! इन्होंने भी हिंदू धर्म से प्रभावित होकर ईसाई धर्म छोड़ हिंदू धर्म की ओर कदम बढ़ाया ! इन्होंने हिंदू धर्म अपनाने के बाद नॉनवेज खाना भी बंद कर दिया !

आशीष खान देव शर्मा

आशीष खान देव शर्मा का जन्म मैहर में हुआ था ! यह एक मुस्लिम परिवार में पैदा हुए थे ! लेकिन इनकी रूचि हिंदू धर्म की ओर काफी थी ! जिसके चलते उन्होंने 83 साल की उम्र में मुस्लिम धर्म को छोड़ हिंदू धर्म अपना लिया ! मशहूर सरोदवादक आशीष खान देव शर्मा ने हिंदू धर्म से जुड़ने के बाद अपने नाम के आगे देव शर्मा जोड़ा !आज यह आशीष खान देव शर्मा के नाम से जाने जाते हैं !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button