अजब गजब
पति निरहुआ को छोड़ पवन सिंह के संग आम्रपाली हुई हद से ज्यादा रोमांटिक, कैमरे में कैद हुई आपत्तिजनक हरकतें….

भोजपुरी दुनिया के सुपरस्टार पवन सिंह काफी ज्यादा फेमस है. वही, उनके भोजपुरी गाने भी काफी वायरल होते रहते है. पवन सिंह के भोजपुरी सॉन्ग को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है. वही, पवन सिंह अक्षरा सिंह हो या आम्रपाली दुबे हो, हर किसी के साथ उन की जोड़ी मस्त लगती है.
वैसे तो आप लोगो ने देखा ही होगा कि आम्रपाली दुबे ज्यादातर निरहुआ के साथ ही दिखाई देती है. लेकिन इस बीच अभिनेत्री पवन सिंह के साथ रोमांस फरमा रही है. जी हां, इन दिनों दोनों का एक गाना ‘ए शोना जुदा नहीं होना’ (a sona juda nahi hona) भोजपुरी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
अगर इस भोजपुरी गाने की बात करे तो पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के बीच की गजब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. यह भोजपुरी गाना ‘शेर सिंह’ (Sher Singh) फिल्म का है. देखे वायरल वीडियो-
बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |