अजब गजब

आम्रपाली को छोड़ मोनालिसा के साथ रोमांस करते दिखे निरहुआ, वायरल हो रहे इस वीडियो ने मचाया हड़कंप देखें वीडियो

Leaving Amrapali, Nirhua was seen romancing with Monalisa, this video going viral created a stir, watch video

भोजपुरी इंडस्ट्री में दिनेश लाल यादव निरहुआ एक जाने-माने अभिनेता है ! इस इंडस्ट्री में अक्सर निरहुआ के साथ अमरपाली की जोड़ी को देखा जाता है ! दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी हर बार धमाल मचाती है ! लेकिन इस बार निरहुआ ने अमरपाली को छोड़ मोनालिसा के साथ जमकर धमाल मचाते हुए नजर आए हैं ! हाल ही में मोनालिसा और निरहुआ का एक गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है ! दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद भी करते हैं ! इसी बीच मोनालिसा और निरहुआ का एक सॉन्ग वीडियो यूट्यूब पर बड़ी देरी से वायरल हो रहा है !

गाने में एक्टर और एक्ट्रेस मोनालिसा की केमिस्ट्री खूब कमाल करती दिखा रही है ! गाने में मोनालिसा ने बेहद हॉट अदाएं दिखाइए ! वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने के बोल हैं “प्यार वाली बात होखे दा” बता दें कि यह वीडियो एक पुराना वीडियो है ! वायरल हो रहा है सॉन्ग वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं ! भोजपुरी इंडस्ट्री के यह दोनों सितारे हर बार अपनी जोड़ी से कमाल कर दिखाते हैं कि हर कोई इनका दीवाना बन जाता है ! फिल्म “बीवी नंबर वन” का गाना “प्यार वाली बात होखे दा” काफी ज्यादा फेमस हो रहा है !

देखें निरहुआ और मोनालिसा का डांस वीडियो

मोनालिसा के गाने को यूट्यूब पर दो करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है ! भोजपुरी फिल्मों से ज्यादा उनके गाने वायरल होते हैं ! इन गानों में अभिनेत्री मोनालिसा अभिनेता निरहुआ के साथ जमकर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं ! दोनों की केमिस्ट्री इतनी खूबसूरत लग रही है कि इस वीडियो को इतना होने के बावजूद भी बार-बार देखना पसंद ! बात करें इस गाने की तो इस गाने को आलोक कुमार और कल्पना ने अपनी आवाज दी है !

जबकि इसके बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं ! इस बेहद हॉट गाने को म्यूजिक राजेश रजनीश ने दिया है ! फिल्म बीवी नंबर वन में दिनेश लाल यादव के साथ आशा तिवारी , प्रकाश जैन , मोनालिसा सीमा सिंह अहम भूमिका में नजर आ रही हैं ! वायरल हो रहे इस गाने में आप देख सकते हैं कि मोनालिसा और निरहुआ काफी रोमांटिक होते दिखाई दे रहे हैं ! सोशल मीडिया पर दोनों के इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है !

सोशल मीडिया यूजर्स निरहुआ को कमेंट कर कह रहे हैं “अमरपाली को छोड़ मोनालिसा के साथ होलिए” एक और यूजर ने कहा निरहुआ और मोनालिसा की जोड़ी कमाल की लगती है ! एक और सोशल मीडिया ने कहा “निरहुआ मोनालिसा के साथ काफी क्लोज हैं” इस वीडियो में सारे ऐसे मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे है ! बात करें मोनालिसा की तो मोनालिसा ने बिग बॉस के घर में डॉ विक्रांत से शादी की थी!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button