जाने एनकाउंटर के बाद अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता की ये फोटो क्यों हुई इंटरनेट पर वायरल।
Know why this photo of Atiq Ahmed and his wife Shaista went viral on the internet after the encounter.

सोशल मीडिया पर अतीक अहमद और उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन की एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें माफिया अतीक अहमद और उसकी पत्नी शाइस्ता गोद में बच्चे को लेकर बैठे नजर आ रहे हैं। लेकिन ये बता पाना थोड़ा मुश्किल है कि इन दोनों के साथ बैठे बच्चे का नाम क्या है.
शाइस्ता का पत्र भी वायरल हुआ था
गौरतलब है कि 11 अप्रैल को अतीक के छोटे बेटे असद को झांसी में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था. गौरतलब है कि असद के एनकाउंटर और अतीक अहमद के मर्डर के बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. अतीक और असरफ की हत्या के बाद एक चिट्ठी की भी काफी चर्चा हुई है.
दरअसल, यह पत्र शाइस्ता परवीन की ओर से यूपी सरकार और सुप्रीम कोर्ट को लिखा गया था। इस पत्र में शाइस्ता ने यूपी सरकार के एक मंत्री समेत यूपी पुलिस के दो अधिकारियों पर अतीक की हत्या कराने का गंभीर आरोप लगाया है.
NHRC ने यूपी पुलिस को भेजा नोटिस
उधर, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस को नोटिस तलब किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस नोटिस में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और प्रयागराज आयुक्त को 4 सप्ताह में आयोग को रिपोर्ट भेजने को कहा गया है.