जाने क्यों कपिल शर्मा शो में रवीना टंडन ने कपिल शर्मा की कर दी बेइज्जती।
Know why Raveena Tandon insulted Kapil Sharma in The Kapil Sharma Show.

कपिल शर्मा अपनी बेबाक और फनी कॉमेडी के लिए मशहूर हैं। वहीं उनके शो में चार चांद लगाने के लिए ऑस्कर विनर गुनीत मोंगा, एक्ट्रेस रवीना टंडन और सुधा मूर्ति शो में पहुंचे. वहीं अब एक मजेदार प्रोमो सामने आया है, जिसमें रवीना टंडन ने द कपिल शर्मा शो में एंट्री करते ही फिल्म अंदाज अपना अपना का जिक्र किया तो कपिल शर्मा के एक कमेंट ने एक्ट्रेस को अपने लुक्स की बेइज्जती करने पर मजबूर कर दिया. . सोशल मीडिया पर शो का प्रोमो देख फैन्स भी रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं.
एपिसोड के नवीनतम प्रोमो में, रवीना टंडन सलमान खान और आमिर खान अभिनीत कल्ट कॉमेडी फिल्म अंदाज़ अपना अपना से अपने लुक के बारे में बात करती हैं और कहती हैं, “अंदाज़ अपना अपना में ऐसे घुंघराले..परम वाले बाल…मैंने क्यों बनाया” वैसे, ये सब बातें बाद में सोची जाती हैं उस आदमी…’ वहीं एक्ट्रेस की बात सुनकर कपिल कहते हैं, ‘मुझे लगता है कि हर कोई सोचता है कि यार, अपनी पुरानी तस्वीरें देख लो…कोई नहीं देख सकता. ..”
इस पर रवीना टंडन कपिल शर्मा के लुक्स को भूनते हुए कहती हैं, ‘बीते दिनों की फोटोज देखकर भी आपने ऐसा ही कहा होगा?’ इस बात पर कॉमेडियन का सिर शर्म से झुक जाता है। तभी रवीना खड़ी हो जाती हैं और उनके गाल पर किस कर लेती हैं। वहीं कपिल कहते हैं, ”इस तरह की बेइज्जती करके अगर यह सब पाना है तो एक और कर लो!”