जाने क्यों मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी इन दोनों पति और पत्नी को अपनी हर फिल्म में देते है काम।
Know why famous director Rohit Shetty gives work to these two husband and wife in each of his films.

फिल्मों में अक्सर लीड एक्टर्स को लेकर ज्यादा चर्चा होती है। लेकिन हर फिल्म में कई ऐसे कैरेक्टर आर्टिस्ट होते हैं, जो फिल्मों में अहम किरदार होते हैं। या यूं कहें कि कहानी को आगे ले जाने के लिए इन किरदारों का होना बेहद जरूरी है।
ऐसी ही एक जोड़ी है, जो अपनी एक्टिंग से फिल्मों में जान डाल देती है। खासकर रोहित शेट्टी की फिल्मों में इन दोनों अभिनेताओं का होना जरूरी है। हम बात कर रहे हैं मुरली शर्मा और अश्विनी कलसेकर की। दोनों ही कलाकार अपने बेहतरीन अभिनय से फिल्मों में जान डालते हैं।
लंबे समय से फिल्मी दुनिया में काम कर रहे मुरली और अश्विनी अपने काम और पहचान को लेकर खुश हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि ये दोनों पति-पत्नी हैं। जहां मुरली ने अभिनय की शिक्षा ली है। वहीं, अश्विनी ने एक्टिंग नहीं सीखी है। वह पहले एयरलाइंस में काम करती थीं और उसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। लेकिन अश्विनी की एक्टिंग को देखकर ये नहीं कहा जा सकता कि उन्होंने एक्टिंग नहीं सीखी है. इस बारे में अश्विनी का कहना है कि ‘भगवान कला के लिए कलाकारों का चयन करते हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं कला के क्षेत्र में काम कर रही हूं.’
अश्विनी और मुरली की पहली मुलाकात प्रकाश झा की फिल्म ‘अपहरण’ के सेट पर हुई थी। इस बारे में मुरली ने एक इंटरव्यू में बताया था, ‘हम प्रकाश सर की फिल्म के शुक्रगुजार हैं। हम दोनों फिल्म के दौरान मिले, नंबर एक्सचेंज हुए और फिर हम जिंदगी भर के लिए साथ हो गए।’ अश्विनी और मुरली एक दूसरे के सबसे बड़े आलोचक भी हैं।
अश्विनी के मुताबिक, ‘जब भी हम साथ काम कर रहे होते हैं तो सीन हो जाने के बाद हम एक-दूसरे की तरफ देखते हैं कि हमने सही किया है या नहीं। दोनों का मानना है कि कलाकार के तौर पर वे एक-दूसरे को चीजों को बेहतर तरीके से समझा पाते हैं.’ अश्विनी और मुरली ने साल 2009 में शादी की थी। अश्विनी की ये दूसरी शादी थी, इससे पहले उन्होंने 1998 में नीतीश पांडे से शादी की थी और साल 2002 में दोनों का तलाक हो गया।