जाने बियर पीने के बाद चिड़िया का क्या हुआ हाल,वीडियो हुआ वायरल।
Know what happened to the bird after drinking beer, the video went viral.

कभी किसी चिड़िया को बियर पीते देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाली क्लिप वायरल हो रही है। इसमें एक शख्स बोतल से बियर को गिलास में उड़ेल रहा है। चिड़िया उसके पास बैठी है। जैसे ही गिलास भरने लगता है, पक्षी उसमें अपनी चोंच डालकर बीयर पीने लगता है।
इतना ही नहीं जब ग्लास भर जाता है तो वह आराम से बीयर पीती नजर आती हैं। कमाल तब होता है जब कोई शख्स बीयर का गिलास लेने जाता है तो चिड़िया उसका हाथ चूमकर रोकने की कोशिश करती है। यह देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही। साथ ही वे फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।
Found @desimojito pet bird 🤷🏻♂️ pic.twitter.com/utYhskY1Ur
— Varun Bahl🇮🇳 (@bahl65) February 1, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @bahl65 नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस खबर को लिखे जाने तक 11 हजार से ज्यादा व्यूज और 600 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. साथ ही सैकड़ों यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोग चिड़िया की हरकत पर हंस रहे हैं तो एक शख्स ने लिखा कि अरे भाई देख तो नहीं लेता किसी प्लेन से.