गर्मियों की छुट्टियों में केवल 2 हजार रु में करे हवाई जहाज की यात्रा जाने कैसे।
Know how to travel by plane for only Rs 2,000 during summer holidays.

जैसा कि हर किसी को मालूम है कि गर्मियां शुरू हो चुकी है और यदि आप भी ऐसे में छुट्टी में बाहर घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन महंगी फ्लाइट के टिकट से काफी परेशान हैं और इस कारण कहीं घूम नहीं पा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आपको सस्ती फ्लाइट की टिकट मिल सकती है और इन तरीकों से आप अपने परिवार के साथ हवाई यात्रा कर सकते हैं.
सबसे पहले मंगलवार से गुरुवार के बीच फ्लाइट बुक करें
वीकेंड की तुलना में तो मंगलवार से गुरुवार के बीच ही फ्लाइट का किराया कब माना जाता है और ऐसे में वीकेंड पर यानी कि शुक्रवार से लेकर रविवार के बीच किराया अधिक होता है यदि आप छुट्टियों को लेकर परेशानी उठा रहे हैं और टिकट बुक नहीं करा पा रहे तो आपको मंगलवार से गुरुवार के बीच टिकट बुक कराना चाहिए.
6 हफ्ते पहले ही कर ले एडवांस बुकिंग
ऐसे में यदि आप हवाई टिकट को 6 हफ्ते पहले ही बुक करा लेते हैं तो आपको इसकी कीमत काफी कम मिल जाते हैं और ऐसे में अपनी जर्नी की तारीख पास आने पर टिकट हमेशा ही नहीं मिलती है यानी कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको तीन चार जाना है और आप कम समय में टिकट बुक करा रहे हो. टूर कंपनियां और आपके लिए टिकट बुक कराने के लिए यह एक अच्छा गेम होता है कम समय की बुकिंग कराने पर टिकट काफी महंगी मिलती है.
एयरलाइंस की ऑफिशल वेबसाइट पर प्राइस को चेक करें
सबसे पहले तो हवाई टिकट को बुक कराने से पहले आपको एयरलाइन की वेबसाइट पर जाना चाहिए और वहां पर सभी कीमत को चेक कर लेना चाहिए कई बार तो कंपनियां डिस्काउंट ऑफर भी चला देती हैं जिसका फायदा भी लोग उठा सकते हैं उसके बाद से अन्य वेबसाइट पर जाकर टिकट के दाम भी देख सकते हैं एक बार ट्रैवल एजेंट को कॉल भी कर सकते हैं ताकि आप उसकी सही कीमत जांच कर सके.
24 घंटे पहले चेक कीजिए किराया
ऐसे में अपनी टिकट को बुक कराने से 24 घंटे पहले ही आपको उसका किराया चेक कर लेना चाहिए कि वह कुछ कम हुआ है या नहीं. यदि एयर फेयर कम हो जाता है तो आपकी टिकट कैंसिल करके फिर से टिकट बुक करा सकते हैं और कई बार बिना पेनल्टी भी आप अपनी टिकट को कैंसिल कर सकते हैं.