टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मि देसाई ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग और खूबसूरती के दम टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है! जिसके चलते हैं आज के समय में रश्मि देसाई के लाखों फैंस रश्मि देसाई ने अपनी खूबसूरती से कई लोगों को अपना दीवाना भी बनाया है इतना ही नहीं टीवी सीरियल के अलावा रश्मि देसाई ने कम बजट की एक फिल्म भी की है! लेकिन ज्यादा सफलता उन्हें टेलीविजन का सीरियल उत्तरन से ही मिली है!
रश्मि देसाई ने बिग बॉस 13 में भी भाग लिया था! लेकिन आज हम रश्मि देसाई के सीरियल्स के बारे में नहीं बल्कि उनकी जिंदगी से जुड़ी कई सारी बातों के बारे में जानने वाले हैं! तो चलिए आज हम अपने आर्टिकल में रश्मि देसाई के बचपन से लेकर उनकी शादी और उनके रहने की जगह के बारे में बात करने वाले हैं!
रश्मि देसाई एक गुजरात में रहने वाली आम लड़के हैं उनका जन्म 13 फरवरी 1986 को हुआ था वहीं उनके माता-पिता का संजय देसाई और माता का नाम रसीला देसाई है! हालांकि रश्मि देसाई की पिता का उनके बचपन में ही देहांत हो गया था जिसके बाद उनकी माता रसीला ने ही उनका पालन पोषण किया था!
मगर रश्मि की पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने मुंबई के नर्सी मुंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से पूरी की, जिसमें इन्होने डिप्लोमा किया हैं! लेकिन पढ़ाई के साथ साथ ही रश्मि देसाई को एक्टिंग रूचि होने लगी! जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग को ही अपना करियर बनाने का फैसला किया!
रश्मि देसाई की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने 12 फरवरी 2012 को फेमस सीरियल अपने फ़ेमस सीरियल उतरन के को-स्टार नंदिश संधू के साथ शादी की, परंतु यह शादी सफल नहीं हो पाई और तीन साल बाद 2015 में इनका डिवोर्स हो गया! वही रश्मि देसाई ने सीरियल के अलावा छोटी मोटी फिल्मों में भी काम किया है जिसमें से उन्होंने भोजपुरी आसामी, गुजराती एवं बॉलीवुड की फ़िल्में की है!
रश्मि देसाई का अपने ही को-स्टार नन्दीश के साथ अफेयर के चर्चे सदैव ही मीडिया की सुर्खी बने रहे। कुछ समय बाद उन्होंने अपने को-स्टार के साथ शादी कर अफ़वाहों को रिश्ते का नाम दिया और सभी का मुंह बंद कर दिया था! 2015 में रश्मि और उनके पति के बीच तनाव की ख़बरें भी चर्चा का विषय बनी रही, जिसके कारण इन दोनों ने अलग होने का फ़ैसला लिया और एक दूसरे से तलाक़ ले लिया था!