दिल्ली की सरकार हमेशा ही अपने विज्ञापनों के लिए सुर्खियों में रही है आए दिन विपक्षी पार्टियां केजरीवाल की सरकार पर विज्ञापन को लेकर निशाना ही साथ ही रहती है यही नहीं बल्कि कितना भी दावा किया जाता है कि जितना पैसा सरकार इन विज्ञापन पर खर्च करती है इतना देश की जनता यानी कि राज्य की जनता पर नहीं कर पाती!
एक ऐसी ही तस्वीर इन दिनों फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके अंदर दावा किया जा रहा है कि विज्ञापन पर कितना खर्च किया गया है और ओलंपियन को कुछ भी नहीं दिया जा रहा! इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा गया है कि दिल्ली की सड़कों पर मेरा पोस्टर लगाया गया करोड़ों खर्च किए गए लेकिन केजरीवाल सरकार ने एथलीटों को कोई सहायता नहीं दी: भांबरी
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1425341528717684736
इसके बाद सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल की सरकार को निशाने पर लिया जा रहा है लोग अपनी प्रतिक्रिया दे दे रहे हैं तो देखी किस प्रकार की प्रतिक्रिया रही है-