बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म आती है तो विलेन के तौर पर किसी ऐसे व्यक्ति को लिया जाता है जिसकी आवाज में दम हो। एक्टर की पर्सनैलिटी में जान की मांग हर एक दर्शक की होती है। अमरीश पुरी भी कुछ ऐसे ही पर्सनालिटी वाले व्यक्ति थे, जिनको हर कोई विल्लन के रुप में देखना चाहता था। इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने पिता की भी भूमिका में भी काफी अच्छा काम किया है। लेकिन 2005 में अमरीश पुरी हम सभी को छोड़ कर चले गए हैं!
लेकिन आज हम अमरीश पुरी की नहीं बल्कि उनकी बेटी (Daughter of Amrish Puri) के बारे में बात करने वाले हैं! वही अमरीश पुरी की बेटी का नाम नम्रता (Amrish Puri Daughter Name Namrata) पूरी है! जिसकी खूबसूरती के आगे बड़ी से बड़ी अभिनेत्रियां भी फीकी पड़ जाती है!
वही आपको बता दे नम्रता पूरी की खूबसूरती और उनकी ड्रेसिंग सेंस (Namrata Dresing Sence) को देखकर आप उनके दीवाने हो जाओगे हालांकि नम्रता पूरी फिल्मों की दुनिया से काफी दूर रहती हैं लेकिन फिर भी उनके इतने चाहने वाले हैं! नम्रता पूरी अपने परिवार के साथ टाइम बिताना ज्यादा पसंद करती है!
वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नम्रता पुरी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है वहीं अगर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने बड़े बिजनेसमैन सीरीज बकरे के साथ शादी करी है और दोनों का एक बच्चा भी है! आपको बता दे नम्रता पूरी अपनी फैमिली के साथ समय बिताना काफी पसंद करती है! वैसे तो नम्रता फिल्म इंडस्ट्री से काफी दूर रहती है लेकिन उसके बावजूद भी लोग नम्रता पुरी को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलो करते हैं!