
करिश्मा कपूर 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार हैं आज भी करिश्मा का चार्म कम नहीं हुआ है 48 साल के उम्र में करिश्मा 28 की नजर आती हैं फिटनेस के मामले में करिश्मा आज की बॉलीवुड अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं करिश्मा की तरह ही उनकी बेटी समायरा भी काफी खूबसूरत हैं दुबली पतली सी समायरा कई मौकों पर काफी ग्लैमरस नजर आ चुकी हैं चाहे वेस्टर्न ड्रेसेस हो या फिर देसी लहंगा समायरा काफी स्टाइलिश नजर आती हैं अक्सर कपूर फैमिली के साथ समायरा की तस्वीरें सामने आती रहती हैं!
हाल ही में भी करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है जिसे देखने के बाद सभी फैंस काफी हैरान हो गए हैं क्योंकि इन तस्वीरों में समायरा खूबसूरती के मामले में अपनी मां को भी कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है! समायरा कपूर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और फैंसी ने देखने के बाद उनकी तुलना उनकी मां से भी ऊपर कर रहे हैं!
करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर वैसे तो लाइमलाइट से बेहद ही दूर रहती है! लेकिन जैसे ही उनकी कोई भी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आती है तो वह मिनटों में वायरल हो जाती है! समायरा इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि उनकी खूबसूरती के सामने उनकी मां करिश्मा और मौसी करीना भी फीकी पड़ जाती है!
हालांकि कभी भी समायरा कपूर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन नहीं रखती है क्योंकि वह उनका प्राइवेट अकाउंट है! लेकिन हमेशा ही अपनी मां करिश्मा कपूर के साथ में किसी कार्यक्रम या अवॉर्ड फंक्शन के दौरान नजर आती है! समायरा को देखने के बाद कई लोगों का तो यह भी कहना है वह जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती है!
हालांकि समायरा कपूर ने पहले ही एक फिल्म में काम किया हुआ है जो अनन्या पांडे की बहन द्वारा निर्देशित एक लहू फिल्म थी! वहीं अगर करिश्मा कपूर की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने संजय कपूर से शादी की थी! लेकिन काफी टाइम के बाद दोनों ने तलाक ले लिया था! जिसके बाद करिश्मा कपूर ने अपने दोनों बच्चों की कस्टडी अपने नाम ले लेते अभी हाल ही में संजय कपूर ने अपने बच्चों के नाम 10 लाख का ट्रस्ट किया है!