करीना कपूर पति सैफ अली खान की इस गंदी हरकत से हुई परेशान, बोली: दिन रात खुले पैंट और टीशर्ट से घूमते…..
Kareena Kapoor upset with this dirty act of husband Saif Ali Khan, said: Day and night roaming around in open pants and T-shirt.....

करीना कपूर खान बॉलीवुड के गलियारों में अपने अंदाज के लिए मशहूर हैं. घर हो या बाहर मौके और माहौल के मुताबिक वह अपना शाही ठाठ-बाट दिखाने से नहीं हिचकिचाती हैं। फैंस उनके अंदाज को फॉलो करते हैं, लेकिन पटौदी खानदान के नवाब यानी सैफ अली खान का अंदाज इससे बिल्कुल अलग है. हाल ही में बेबो ने सैफ से फैशन स्टाइल को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि सैफ काफी कैजुअल हैं और स्टाइलिस्ट के दिए कपड़ों के उलट ही पहनेंगे। अपने पति का राज खोलते हुए उन्होंने बताया कि हालात यह हैं कि पिछले 5 साल से वह सिर्फ एक पैंट और एक टी-शर्ट भी पहनते हैं जिसमें कई छेद होते हैं.
करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में 5 साल से एक ही पैन्ट और छेद वाली टी-शर्ट का खुलासा किया। उसने कहा कि जब तक मैं उसे नहीं कहता, वह खरीदारी करने नहीं जाता।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, ‘सैफ काफी कैजुअल हैं। इतना कि वह 5 साल तक एक ही ट्रैक पैंट पहन सकता है और जब तक वह उसे नहीं कहती तब तक वह नया नहीं खरीद सकता। कभी-कभी सैफ पांच छेद वाली टी-शर्ट पहनते हैं और जब करीना उनकी ओर इशारा करती हैं, तो वह कहते हैं ‘तो क्या?’ लेकिन फिर भी बेबो को लगता है कि सैफ अब तक के सबसे स्टाइलिश इंसान हैं। सच तो यह है कि इसके लिए उन्हें मेहनत करने की भी जरूरत नहीं है। वह स्टाइलिश हैं।
बेबो ने आगे खुलासा किया कि स्टाइलिस्ट उन्हें जो देंगे, सैफ उसके बिल्कुल विपरीत पहनेंगे। क्योंकि कपड़े, इंटीरियर, भोजन, अच्छी किताबों या जगहों के मामले में उनकी पसंद त्रुटिहीन है। करीना ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई सैफ को स्टाइल कर सकता है।