करण जौहर ने पार की सारी हदें भरी महफ़िल में सबके सामने सानिया मिर्जा को किया होठो पर Kiss

भारत की पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस करियर की शुरुआत हैदराबाद में 5 मार्च से की थी ! इसमें सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने जिस जगह से अपने इस टेनिस करियर की शुरुआत की थी ! वहीं पर जाकर उन्होंने अपने आखिरी मैच खेलकर अपने करियर को अलविदा कहा ! उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की खुशी पर पार्टी भी दी थी !
सानिया मिर्जा की इस पार्टी में क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी और भी अन्य खेलों के दिग्गज खिलाड़ियों ने शिरकत की थी ! भारतीय टेनिस सानिया मिर्जा अपने रिटायरमेंट की शानदार पार्टी दी ! जिसमें कई खेलों के खिलाड़ी शामिल हुए जिसमें महेश बाबू ,ए आर रहमान , नम्रता शिरोड़कर , नेहा धूपिया , युवराज सिंह , साइना नेहवाल , इरफान पठान जैसी और भी कई मशहूर हस्तियां शामिल थी!
इन हस्तियों ने सानिया मिर्जा की पार्टी में चार चांद लगा दिए ! सानिया की बेस्ट फ्रेंड फराह ने पार्टी में अपने फेवरेट सॉन्ग पर सानिया ,इरफान , युवराज को डांस करवाया ! उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है !
उ अंटवामामा गाने पर थिरके ये सभी खिलाडी
सोशल मीडिया पर साइना मिर्जा का यह रिटायरमेंट पार्टी डांस पार्टी वीडियो काफी वायरल हो रहा है ! साउथ सुपरहिट फिल्म पुष्पा के सॉन्ग पर थिरकते दिखे ! यह सारे खिलाड़ी वीडियो में फरहा ने सानिया के रिटायरमेंट के बाद उनके साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें भी पोस्ट की हैं ! वायरल हो रहे इस वीडियो में युवराज सिंह , इरफान पठान और साइना मिर्जा को मंच पर देखा जा सकता है !
View this post on Instagram
इसी मंच पर फरहा उन्हें एवं अंटवाम मामा गाने पर डांस सिखाती हुई नजर आ रही हैं ! डांस को फॉलो करते हुए हर कोई बेहतरीन डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है ! इसी दौरान सोशल मीडिया पर इनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है ! लोगों को इस तरह खिलाड़ियों को डांस करते हुए देखना काफी पसंद आ रहा है !
साइना मिर्जा के ब्लैक लुक ने लूटी महफ़िल
बात करें साइना मिर्जा की तो साइना मिर्जा ने इस दौरान ब्लैक गाउन कैरी किया हुआ था और फरहा खान ने रेड एंड ब्लैक आउटफिट हुआ था ! वही साइना नेहवाल ने गुलाबी रंग की ड्रेस हुई थी जो कि उन्हें काफी अलग दिखा रही थी बात करें क्या युवराज और इरफान तो उन्हें ब्लैक और ग्रे कलर के आउटफिट में देखा गया ! फरहा खान ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से इस इवेंट की कई तस्वीरें शेयर की हैं !
जिसमें वह सानिया मिर्जा के हाथ पकड़े बिस्तर पर लेटी नजर आ रही हैं ! इतना ही नहीं उन्होंने इन तस्वीरों के साथ एक बहुत ही अच्छा कैप्शन भी लिखा है ” चैंपियन रिटायरमेंट के बाद यही करते हैं अपने बेस्ट फ्रेंड” ! सोशल मीडिया पर सानिया के इस इवेंट की तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही हैं !