टीवी जगत

अपने पहले शो में किन्नर बन करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा, आज लग्जरियस लाइफ जी रहे हैं इतना ही नहीं एक एपिसोड के लिए करते हैं लाखों का चार्ज

Kapil Sharma, who started his career as a eunuch in his first show, is living a luxurious life today, not only that, he charges lakhs for an episode

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया है ! उन्होंने अपनी मेहनत और लगन के जरिए कॉमेडी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाई है ! इस कॉमेडियन स्टार ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे ! आज कपिल शर्मा शो लग्जरियस लाइफ जी रहे हैं ! जिस के पीछे की भी काफी लंबी कहानी है ! एक्टर और कॉमेडियन होने के साथ-साथ शर्मा बेहद अच्छे सिंगर भी हैं ! लेकिन इन्हें पहचान अपने कॉमेडियन स्टाइल से मिली ! कपिल शर्मा ने बॉलीवुड में भी कई फिल्में कर चुके हैं ! भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन में से एक कपिल शर्मा और बेहद ही शानो शौकत भरी लाइफस्टाइल जीते हैं !

टीवी इंडस्ट्री में आने वाला सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा शो” को होस्ट करने वाले कपिल सबके बेहद ही चहिते हैं ! सोशल मीडिया पर भी इनकी काफी लंबी फैन फॉलोइंग है ! इन्होंने अपने इस शो में जबरदस्त कॉमेडी करते हुए देखा जाता है ! इतना ही नहीं कि इन के शो में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे भी शिरकत करते हैं ! द कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा इन सितारों का इंटरव्यू के साथ-साथ मनोरंजन भी करते हैं जो लोग काफी पसंद आता है ! वहां मौजूद और अपने घर में बैठकर टीवी में इंजॉय करने वाली पब्लिक कपिल शर्मा की कॉमेडी को सभी बेहद पसंद करते हैं !

जाने कितनी है कपिल शर्मा की नेटवर्थ

इन्होंने बॉलीवुड में फिल्म “किस किसको प्यार करूं” से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी ! इस फिल्म के बाद कपिल शर्मा ‘फिरंगी’ में नजर आए ! लेकिन लोगों को इनका कॉमेडियन अंदाज ज्यादा पसंद आता है ! इसलिए इन फिल्मों में कपिल शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए ! हाल ही में कपिल शर्मा दास की निर्देशित फिल्म में नजर आने वाले हैं ! इस फेमस कलाकार की नेटवर्क जान लोगों के होश उड़ने वाले हैं !

आज कपिल शर्मा 40 मिलियन डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं ! आसान भाषा में बताया जाए तो 300 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं ! इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अपने एक शो के लिए 50 से 70 लाख तक का चार्ज करते हैं ! अपने इतनी महंगी फीस की वजह से कपिल शर्मा भारत के सबसे महंगे कॉमेडियन माने जाते हैं ! इनकी नेटवर्थ हर साल बढ़ती जा रही है ! कपिल शर्मा आज एक लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीना जीना पसंद करते हैं !

गाड़ियों के है बेहद शौकीन

उनके पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है ! जिसमें mercedes-benz S-Class है ! जिसकी कीमत 1.19 करोड रुपए मानी जाती है ! इसके अलावा mercedes-benz c-class है ! जिसकी कीमत लाखो में है ! इन्हीं के साथ कपिल शर्मा के पास एसयूवी रेंज रोवर इवोक और वोल्वो सी 90 भी शामिल है ! गाड़ियों के साथ-साथ यह सब कलाकार बाइक्स के भी शौकीन है! इनके पास एक से बढ़कर एक बाइक का कलेक्शन है ! जिसमें सुजुकी हायाबूसा ,कावासाकी निंजा , बुलेट 350 जैसी महंगी बाइक शामिल है !

बात करें उनके फ्लैट की तो कपिल शर्मा मुंबई के गोरेगांव में 15 करोड़ की कीमत वाले फ्लैट में रह रहे हैं ! यहां कपिल शर्मा अपनी मां पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे हैं ! इसके अलावा बात करें कपिल शर्मा की वैनिटी की तो उसकी कीमत भी कम से कम 6 करोड रुपए के आसपास बताई जा रही है ! एक समय अपने संघर्ष भरी लाइफ जी रहे कपिल शर्मा आज अपनी मेहनत और लगन से लग्जीरियस लाइफ स्टाइल जी रहे हैं !

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button