Kamal R Khan Target Hamid ansari vice president: इन दिनों अफगानिस्तान (Afghanistan) में जैसे हालात बने हुए हैं उसे तो पूरी दुनिया ही देख रही है! एक बार फिर से अफगानिस्तान की आवाम के अंदर तालिबान के वापस आ जाने के बाद वही पुराना दर्द दिखाई दे रहा है! जिसको छोड़कर तालिबान गया था! खबर यह आ रही है कि तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर भी अपना अधिकार जमा लिया है! जिसके बाद अब अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार राज करेगी!
ये भी पढ़े- योगी आदित्यनाथ का ऐतिहासिक फैसला, देवबंद में बनेगा ATS सेंटर | ATS center to be built in Deoband
वहीं दूसरी ओर हाल ही में भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी (Hamid ansari vice president) ने कहा था कि भारत में ड र का माहौल है! तो ऐसे में अब जब अफगानिस्तान में एक बार फिर से तालिबान आ चुका है तो लोग हामिद अंसारी पर निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं! ऐसे में कमाल राशिद खान (KRK) ने भी भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर निशाना साधा है!
KRK ने कहीं यह बात
इस सिलसिले में केआरके (Kamal R Khan) ने ट्वीट किया है और कहा है कि अगर तालिबानियों को अफगानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के लिए कोई योग्य व्यक्ति नहीं मिल पा रहा हो, तो वह इंडिया से हामिद अंसारी साहब को ले सकते हैं! इन्हें 10 साल तक उपराष्ट्रपति पद तक रहने का अनुभव है और वही मजेदार बात तो यह है कि इन्हें भारत में भी ड र लगता है!
अगर तालिबानियों को अफ़ग़ानिस्तान में उपराष्ट्रपति पद के लिये कोई योग्य व्यक्ति ना मिल पा रहा हो, तो वो India से "हामिद अंसारी" साहब को ले जा सकते हैं।
इन्हें दस साल तक उपराष्ट्रपति पद पर रहने का अनुभव है! मजेदार बात यह है, कि इन्हें भारत में डर भी लगता है!— KRK (@kamaalrkhan) August 17, 2021
सोशल मीडिया पर आने लगी ऐसी प्रतिक्रिया
कमाल राशिद खान के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके समर्थन में प्रतिक्रिया आने लग गई है लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं, और कह रहे हैं कि बिल्कुल सही कहा है! ऐसे में सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि हामिद अंसारी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ मिलकर भारत के अंदर सरिया अदालतें शुरू करवाना चाहता था, तालिबान भी तो यही कर रहा है!
हामिद अंसारी आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ मिलकर भारत मे शरिया अदालतें शुरू करवाना चाहता था,
तालिबान भी तो यही कर रहा 🤣🤣— indic (@Indic_e) August 17, 2021
वहीं डॉ पुनीत द्वारा नामक योजना ने लिखा कि इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी भारत में किसी को ड र लगता है तो लानत है भाई इस वक्त मैं भारत और उसकी हुकूमत सबसे सेफ और बेस्ट है!
Itna sb hone k baad b Bharath men kisi ko darr lgta h to lanat h bhai. Is wqt men Bharath or uski hukumat sbse safe and best hai.
— Dr. Punit Gaurav 🦴🩺🛠️🪛💪 (@drpunitgaurav) August 17, 2021