Journalist Rubika Liyaquat: एबीपी न्यूज़ के पत्रकार रुबिका लियाकत जो कि अपनी बातों को बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती है और अपनी बातों को रखने के लिए कभी भी हिचकती हुई नजर नहीं आई है चाहे फिर उनकी प्रतिक्रिया के बाद लोग किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया क्यों ना देते हो! सोशल मीडिया पर हमने ऐसा कई बार देखा है कि जब पत्रकार रुबिका लियाकत ने कोई प्रतिक्रिया की हो और उनको कुछ विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा टारगेट किया गया है!
लेकिन इन सबके बावजूद भी पत्रकार ने अपनी पत्रकारिता को हमेशा उच्च रखा है! ऐसे में किसी की भी चिंता किए बिना ही उधर का रुबिका लियाकत हमेशा ही अपनी बातों को बेबाकी से रखती है और एक बार फिर उन्होंने इसी तरीके की एक बात कही है! सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र सिंह ने कुछ तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन दिया कि क्या पाकिस्तान में तालिबान शासन के आने के बाद कश्मीर में बं दूक राज आ गया है?
यह बात उन्होंने इसलिए लिखी है क्योंकि श्रीनगर में ईदगाह इलाके में स्कूल में घुस कर 2 अध्यापकों की ह त्या कर दी गई जिनमें से एक सतिंदर कौर हैं और दूसरा दीपक चंद्! अब इसी को लेकर पत्रकार ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है! उन्होंने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि रिपोर्ट के अनुसार स्कूल में सारे टीचर्स को लाइन में खड़ा किया गया था पहचान पत्र देखे गए मुस्लिम नामों को छोड़ दिया गया और सतिंदर कौर और दीपक चंद की ह त्या कर दी गई!
रिपोर्ट के मुताबिक़ स्कूल के सारे टीचर्स को लाईन से खड़ा किया गया.. पहचान पत्र देखे गए मुस्लिम नामों को बख्शा गया और सतिंदर कौर, दीपक चंद की हत्या कर दी गई… https://t.co/WFAtYNqMXa
— Rubika Liyaquat (@RubikaLiyaquat) October 7, 2021
अर्थात इसका मतलब यह हुआ है कि हिंदू को टारगेट किया गया और मुस्लिमों को छोड़ दिया गया है जिसको अब एबीपी न्यूज़ की पत्रकार रुबिका लियाकत ने बड़ी बेबाकी से कह दिया है! हालांकि उसके बावजूद सोशल मीडिया पर उनको काफी आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है कुछ तथाकथित लोग अब उनके खिलाफ देने में जुटे हुए है!
देखिए सोशल मीडिया का माहौल-
₹,https://t.co/Dm6Jjre7l6 वाली रुबिका दली🐒!
बकवास बंद करो।
ये हिन्दू मुस्लिम में बटवारा करना!इतना याद रखो गोली किसी को भी लगे खून लाल ही मिलेगा!
हिन्दुस्तान🇮🇳 का भाईचारा तुम जैसी दो टेक की पत्रकार कभी ख़तम नहि कर सकती ।
🕉️☪️✝️☦️🛐 इन सबसे मिलके ही बनता है हिन्दुस्तान 🇮🇳 pic.twitter.com/Tbs1Bv5UBM— Niyaz [email protected]* (@NiyazAzmi8) October 7, 2021
भाईजान तुम भी उसी लाइन में खडे थे क्या?
— Shadab Khan🐦 (@Shadabkhan372) October 7, 2021
https://twitter.com/zakirhu18719509/status/1446041801232564226
Rubika maidam…..zimmedar kon hai iska??? Thoda uspar bhi bat kar liya Karen…..law hai vaha….kisi ke control me hai….ye state ya nahi…..Us level par sawal kara kren ap…..kuchh patrakarita ka dhyan rakhen….
— Azeem Rehber (@azeemrehber) October 7, 2021
पहले ये सब भी तो करवायी थी तूhttps://t.co/NUGSAacMq1
— Hassan हस्सान حسان (@MDHassankhan98) October 7, 2021