Jokes : सुहागरात की रात पति-पत्नी में हुआ जोरदार झगड़ा…,पति: भगवान तुमसे शादी करने से अच्छा तो मैं कुंवारा ही रहता…
Jokes: There was a fierce fight between the husband and wife on the night of the honeymoon…, husband: God, I would have been better off as a bachelor than marrying you…

अच्छी हंसी हर किसी को पसंद होती है, और हिंदी चुटकुले (Hindi Jokes) मूड को हल्का करने और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाने का एक शानदार तरीका है। इस लेख में, हम शीर्ष 5 मज़ेदार हिंदी चुटकुलों (Funny Jokes In Hindi) पर एक नज़र डालेंगे जो आपको हँसाने की गारंटी देते हैं।
एक बाबा एक शराबी से बोले- इतना दारू पिओगे तो मरने के बाद नर्क में जाओगे।
शराबी- तो जो दारू बेच रहा है, उसका क्या होगा?
बाबा- वो भी नर्क में जाएगा।
शराबी- फिर जो आदमी शराब की दुकान के सामने नमकीन बेचता है, उसका क्या होगा?
बाबा- उसको भी नर्क में ही जाना पड़ेगा।
शराबी- फिर क्या दिक्कत है, नर्क ही ठीक है मेरे लिए।
इतना सुनते ही डॉक्टर ने अपनी बाइक निकाली और संता के साथ उसके घर जा पहुंचा,
वहां पहुंच कर डॉक्टर ने पूछा- मरीज किधर है?
संता- अरे मरीज वरीज कोई नहीं है पागल,
टैक्सी वाला 500 रुपए मांग रहा था और तू 300 में ले आया…