अजब गजब

JOKES: एक मच्छर परेशान बैठा था, दूसरे मच्छर ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे? पहला मच्छर बोला…

JOKES: One mosquito was sitting upset, the other mosquito asked - brother what happened to you?

Funny Jokes : हंसी दुनिया के सबसे बड़े संतुष्टिकरक हैं। इस लेख में, हम आपको हमारी टॉप 5 मजेदार चुटकुलों (4 Jokes In Hindi) के बारे में बताएंगे जो आपको हँसने पर मजबूर कर देंगे। आइये पढ़ते है मजेदार जोक्स-

  1. दांत का डॉक्टर- आपका दांत निकालना पड़ेगा क्योंकि ये सड़ चुका है.

राजू- हां तो कितने पैसे लगेंगे ?

दांत का डॉक्टर- बस 500 रुपये लगेंगे.

राजू- 50 रुपये ले लो और थोड़ा सा ढीला कर दो, निकाल तो मैं खुद लूंगा

2. डॉक्टर- चश्मा किसके लिए बनवाना है?

बब्लू- टीचर के लिए.

डॉक्टर- पर क्यों?

बब्लू- क्योंकि उन्हें मैं हमेशा गधा ही नजर आता हूं.

3. पूजा के समय पत्नी ने पति से पूछा

पत्नी- सुनो जी आपको आरती याद है न?

पति- हां… वो पतली सी, वही न?

इसके बाद भगवान की बाद में , पति की ‘पूजा’ पहले हुई.

4. एक मच्छर परेशान बैठा था
दूसरे मच्छर ने पूछा – भाई क्या हुआ तुझे?
पहला मच्छर बोला – यार गजब हो रहा है।
चूहेदानी में चूहा है,
साबुनदानी में साबुन है
लेकिन मगर मच्छरदानी में आदमी क्यों सो रहा है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button