Jio Recharge : Jio में अब रोज रोज की झंझट से मिला छुटकारा, 336 दिन मिलेगा Free इंटरनेट और कॉलिंग, ग्राहक खुशी में झूम उठे……
Jio Recharge: Jio now got rid of daily hassle, 336 days free internet and calling, customers rejoiced......

मुकेश अंबानी की टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो के पोर्टफोलियो में भी कई ऐसे प्लान हैं, जो कम खर्च में ज्यादा बेनिफिट देते हैं। ऐसा ही एक सस्ता Jio प्रीपेड प्लान हम आपके लिए लेकर आए हैं। यह प्लान 895 रुपये का है। इसकी खासियत इसमें मिलने वाली लंबी वैलिडिटी है। आइए जानते हैं जियो के 895 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स-
जियो के इस प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की 12 साइकिल वाले प्लान मिलते हैं। तो इसका मतलब है कि इस रिचार्ज प्लान के साथ कुल मिलाकर आपको 336 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 11 महीने तक चलने वाले इस जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर 28 दिन में 2 जीबी हाई स्पीड डेटा दिया जाता है और इस प्लान के सब्सक्राइबर को 12 बार समान बेनिफिट मिलेगा।
अगर आप भी जियो के इस प्लान को रिचार्ज करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको पहले ही बता दें कि यह सिर्फ जियो फोन यूजर्स को मिलेगा। अन्य स्मार्टफोन यूजर्स इस प्लान की सुविधा का लाभ नहीं उठा सकते हैं।