अजब गजब

Jio जल्द ला रहा है Netfliz और Amazon Prime को मार्केट से साफ करने के लिए अपना OTT ऐप, महज इतने रुपए मिलेगा सब्सक्रिप्शन……

Jio is soon launching its OTT app to clean Netfliz and Amazon Prime from the market, subscription will be available for just Rs.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

JioVoot Recharge: रिलायंस जियो की ओर से एक नया ओटीटी ऐप लाया जा रहा है। जिसे JioVoot के नाम से पेश किया जा सकता है। इस ऐप पर लेटेस्ट मूवीज, मूवीज और क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाया जा सकेगा। Jio के नए JioVoot ऐप का सीधा मुकाबला Netflix, Disney+ Hotstar और Amazon Prime Video से होगा। इस ऐप पर यूजर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट मिलेगा।

कितने का होगा रिचार्ज?

JioVoot ऐप का शुरुआती मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान 99 रुपये का हो सकता है। साथ ही कंपनी बेस, स्टैंडर्ड, प्रीमियम प्लान लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा Jio की तरफ से JioVoot का सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया जा सकता है।

कब होगी लॉन्चिंग?

JioVoot ऐप के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि ऐप को आईपीएल के बाद 28 मई तक लॉन्च किया जा सकता है.

क्या बदलाव होगा?

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जियो अपने पुराने JioCinema ऐप का नाम बदलकर JioVoot कर सकता है। बता दें कि JioCinema ऐप फिलहाल फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है, जिस पर IPL 2023 का लाइव प्रसारण किया जा रहा है। पिछले हफ्ते खबर आई थी कि Jio Cinema ऐप के लिए चार्ज लिया जा सकता है। OnlyTech की रिपोर्ट के मुताबिक, JioCinema जल्द ही JioVoot में तब्दील हो सकता है।

क्या होगा खास

JioVoot ऐप पर 100 से अधिक नई फिल्में और टीवी शो जोड़े जाएंगे। इस नई सामग्री के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लिया जाएगा। बॉलीवुड फिल्में सीधे JioVoot ऐप पर रिलीज की जा सकती हैं। साथ ही जियो एक्सक्लूसिव फिल्में और वेब सीरीज रिलीज की जा सकती है। ऐसे में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button