43 साल की उम्र में बिना शादी के जितेंद्र की बेटी एकता कपूर बनी माँ
Jeetendra's daughter Ekta Kapoor became a mother at the age of 43 without marriage

सोशल मीडिया पर एकता कपूर की मां बनने की खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है ! इस खबर के सामने आते ही लोग काफी हैरान रह गए ! दरअसल एकता कपूर की अभी तक शादी नहीं हुई और फिर वह एक बच्चे की मां कैसे बन गई !
इसी तरह के कई सवाल सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं ! दरअसल एकता कपूर ने सरोगेसी की मदद से मां बनी है ! बता दे बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई बड़े बड़े सितारे है ! एकता ने भले ही शादी नहीं की हो ! लेकिन उनका एक बेटा है ! जिसका नाम रवि कपूर है ! सरोगेसी की मदद से एकता कपूर मां बनी हैं !
सरोगेसी की मदद से बने माता-पिता
इस लिस्ट में आमिर खान से लेकर करण जौहर तक का नाम शामिल है ! बॉलीवुड के किंग खान ‘शाहरुख खान’ भी सेरोगेसी की मदद से 2013 में अपने क्यूट से बेटे अब्राहम के पिता बने ! इस लिस्ट में सनी लियोनी भी शामिल है ! उन्होंने भी सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों का स्वागत किया !
बात करें इस फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अहम इंसान की तो करण जोहर भी सरोगेसी की मदद से पिता बने हैं ! इन सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटी के साथ अब प्रियंका चोपड़ा का भी नाम शामिल हो चुका है ! ग्लोबल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी सरोगेसी के जरिए खूबसूरत सी बेटी के पिता बने माता पिता बने !
सरोगेसी की मदद ले एकता कपूर बनी मां
हाल ही में सोशल मीडिया पर एकता कपूर की माँ बनने की खबरे सामने आ रही है ! जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनके मां बनने पर लेकर सवाल उठा रहे हैं ! बता दें कि एकता कपूर ने अभी तक शादी नहीं की नहीं की है ! जिसकी वजह से उनके मां बनने पर सवाल उठाए जा रहे हैं ! एकता कपूर ने इसी तरह के कई सवालों से परेशान हो एकता कपूर ने इंटरव्यू में अपनी मां बनने को लेकर जानकारी दी ! उन्होंने बताया कि उन्हें शादी करने के लिए सही शख्स का इंतजार है !
2016 में उनके भाई तुषार कपूर ने सरोगेसी की मदद से पिता बने !अपने भाई के कदमों निशा पर चल एक्ट्रेस ने भी मां बनने की इच्छा जाहिर की ! जिसके बाद उन्हें सेरोगेसी के जरिए खूबसूरत बेटा हुआ !बता दे कि 27 जनवरी को एकता कपूर एक बेटे की मां बनी ! एक्टर जितेंद्र नाना बनने पर खुश है ! बॉलीवुड के अभिनेता जितेंद्र के घर अब छोटे से बच्चों की किलकारियां गूंज रही हैं ! बॉलीवुड के कई बड़े बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियां इश्क शुभ घड़ी में जितेंद्र और उनके परिवार को खूब बधाइयां दे रहे हैं !