अजब गजब

बहुत दुख भरी कहानी है इस मुस्लिम महिला की पति से लेकर ससुर और देवर सभी ने मिलकर किया गंदा काम और…

It is a very sad story, from husband to father-in-law and brother-in-law of this Muslim woman, all together did dirty work and...

Join us Now

हमारे Talegram से जुड़े
Join Now
हमारे Google News से जुड़े
Join Now

सोशल मीडिया पर फिर से एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है। इसमें बुर्का पहनी एक महिला शादी के नाम पर अपने साथ हुए अत्याचार के बारे में बता रही है, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 2.13 मिनट के इस वीडियो को इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शेयर किया है। महिला का कहना है, ‘पहले मैं शादी करके अपने पति के साथ गई। उसके बाद मेरा तलाक हो गया। फिर मेरे ससुर ने मुझसे विवाह किया, इस प्रकार मैं अपने पति की माता बनी। फिर से मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया। फिर उसने अपने भाई से संबंध बनाने को कहा यानी मैं उसकी भाभी बन जाऊं। ऐसे में मेरा मजाक उड़ाया जा रहा है कि मैं कब इसकी मां, भाभी, पत्नी बनूंगी।

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो की काफी चर्चा हुई थी। महिला का नाम सबीना है। मीडिया को पूरी घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा था, ‘मेरी शादी 2009 में हुई थी। उन्होंने बहाना दिया कि मेरे दो साल तक बच्चे नहीं हुए और मेरे पति ने मुझे तलाक दे दिया।’ यह मामला सदन में रखा गया था। तब मैं अपने ससुर के साथ हलाला कर रही थी। फिर उसने (पति ने) मुझसे शादी कर ली। 2017 में पति ने फिर से तलाक ले लिया।

महिला की बात सुनकर आपका दिल पसीज जाएगा। वह आगे कहती हैं, ‘जब मेरे घरवालों ने उससे बात की तो उसने कहा कि भाई के साथ हलाला करो। क्या मैं वहां सबके लिए नहीं गया था? मैं अपने पति के साथ संबंध रख सकती हूं लेकिन पिता, भाई… सबके लिए नहीं। जब मेरे परिवार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने इसे ले जाने की बात कही। उसे ऐसे बैठाकर नहीं खिलाऊंगा। बच्चे पैदा नहीं हो रहे, इसे अपने घर ले जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे।

हलाला को खत्म करने की मांग करते हुए महिला ने आगे कहा कि हम महिलाएं थोड़ा मजाक करती हैं. एक तमाशा बनाया गया है। हमारा भी सम्मान है। हमारे पास भी दिल है, दर्द हमको भी होता है। पुरुषों ने हमें जूता समझा है। एक लगाया, एक उतारा। यह सब कब तक चलेगा? इस पर कानून बनना चाहिए। हलाला जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए। यह गंदगी खत्म होनी चाहिए। जब तक महिला न चाहे, तलाक नहीं होना चाहिए। बरेली के सबीना का यह मामला 2018 का है. तब पुलिस ने ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था.

बॉलीवुड की मशाला न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें सिर्फ़ Khabar Bharat Tak पर बॉलीवुड की खबरें , अजब गजब खबर , बिजनेस खबर , टीवी जगत की खबर , तकनीक खबर , जानकारी खबर ये सभी खबरें भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Khabar Bharat Tak पर |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button