अजब गजब

IPL 2023 35TH Match: शुभमन गिल ने खेली दमदार पारी, तो सारा तेंदुलकर पर लगी मीम्स की बाढ़, लोग बोले- आज तो भाभी इंप्रेस हो गई…

IPL 2023 35TH Match: Shubman Gill played a strong innings, then there was a flood of memes on Sara Tendulkar, people said – today the sister-in-law was impressed…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

IPL 2023 35TH Match: शुभमन गिल (Shubman Gill) मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) का अपना सातवां मैच खेलने के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में उतरे। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा एंड कंपनी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. उन्होंने इस टीम का एक भी गेंदबाज ऐसा नहीं छोड़ा जिसने हिट करते समय गेंद की डोर न खोली हो.

इस बीच गिल (Shubman Gill) ने अपना सबसे तेज अर्धशतक महज 30 गेंदों में पूरा किया। इस बीच सोशल मीडिया पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को बेहतरीन पारी खेलने के लिए बधाई और बधाई दी जा रही है। वहीं गिल का नाम लेकर फैंस मीम्स (Funny Memes) और कमेंट्स के जरिए सारा तेंदुलकर का मजाक उड़ा रहे हैं।

Mumbai Indians ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। Shubman Gill ने इस मौके का फायदा उठाते हुए शुरू से ही मुंबई के गेंदबाजों की खबर लेनी शुरू कर दी थी.

हालांकि शुरुआती दो विकेट गिरने के बाद उन्होंने संयम से बल्लेबाजी की और शानदार पारी खेली. लेकिन, वह 34 गेंदों में 56 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनकी पारी में 7 चौके और एक आसमान छूता छक्का शामिल था. उनकी इस जबरदस्त पारी को देख सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बारिश हो गई. वहीं सोशल मीडिया पर सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) का नाम लेकर फैंस उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

IPL 2023 35TH Match: देखे सोशल मीडिया के Funny Memes –

https://twitter.com/lissadawso40888/status/1650875884432240641

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button