iPhone 15 : अब भारत में बनेगा iPhone 15, कीमतों में होगा बड़ा बदलाव, हर कोई ले सकेगा अब…..
iPhone 15: Now iPhone 15 will be made in India, there will be a big change in prices, everyone will be able to take it now.....

आईफोन 15 को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। इस फोन के बनने की भी काफी चर्चा है। इससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स आ चुकी हैं। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि ऐपल अपने अपकमिंग आईफोन 15 को भारत में बनाएगी। बता दें कि ऐपल पहले से ही भारत में आईफोन और एयरपॉड्स बनाती है। ऐसे में भारत में आईफोन 15 बनाने का यह कदम कारगर साबित हो सकता है। रिपोर्ट यह भी बताती है कि Apple ने Jabil जैसे स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं की मदद से भारत में iPhone 15 के लिए केसिंग का उत्पादन शुरू कर दिया है, जो पहले से ही देश में AirPods को असेंबल करता है।
इसके अलावा एपल की भारत में जल्द ही एपल पेंसिल बनाने की योजना है। कंपनी के बाकी मॉडल्स की बात करें तो iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स का प्रोडक्शन फिलहाल सिर्फ चीन में होगा।
ऐपल भारत में आईफोन की एसेंबलिंग करती रही है, लेकिन उसने कुछ महीने पहले देश में डिवाइस बनाना भी शुरू कर दिया है। पहले यह ज्यादातर चीन में किया जा रहा था लेकिन अब कहा जा रहा है कि कंपनी भारत में डिवाइस के निर्माण में विविधता ला रही है जिसे एक अच्छा कदम माना जा सकता है। इससे फोन की कीमत भी कम हो सकती है।
हालाँकि, चीन Apple के लिए सबसे बड़े विनिर्माण बाजारों में से एक है। लेकिन कंपनी का मानना है कि वह अपने उपकरणों के उत्पादन के लिए किसी एक बाजार पर निर्भर नहीं रह सकती है। कंपनी चीन में एप्पल के झेंग्झौ कारखाने में कुछ समय पहले हुए हिंसक विरोध को लेकर काफी चिंतित है। कंपनी अपने उपकरणों के उत्पादन में बाधा से बचने के लिए अन्य क्षेत्रों को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने पर काम कर रही है।