अजब गजब

Interview Question : जब एक लड़की से पूछा गया की उनके शरीर का ऐसा कौन सा अंग है जो हमेशा गर्म रहता है, लड़की ने दिया धोखा देने वाला जवाब…!

Interview Question: When a girl was asked that which part of her body is always hot, the girl gave a deceiving answer...!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Interview Question : देश में हर साल कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से आईएएस और यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन होती हैं। इस परीक्षा को पास करने के लिए कैंडिडेट्स को बहुत मेहनत करना होती हैं। और वही इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से तैयारी करता है। लिखित परीक्षा तो हर कोई पास कर लेता है लेकिन जब बात आती है इंटरव्यू की तो अच्छे अच्छों की बोलती बंद हो जाती हैं.

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?
जवाब : कुलनाम

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?
उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।

प्रश्न- इंटरनेट का मालिक कौन है?
उत्तर- इंटरनेट का मालिक वहीं बन जाता है, जो इसे लगवा लेता है।

प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।
उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

प्रश्न- अगर आप दौड़ लगा रहे हैं और आपने उस व्यक्ति को पीछे छोड़ दिया, जो दूसरे स्थान पर था, तो अब आप किस स्थान पर होंगे?
उत्तर- दूसरे स्थान पर।

प्रश्न- क्या कोई ऐसा दुकानदार है जो हमसे हमारा सामान भी ले लेता है और हमें उसे पैसे भी देने पड़ते हैं?
उत्तर- नाई एकमात्र ऐसा दुकानदार है, जो हमारे बाल काटने के पश्चात बाल भी रख लेता है और हमें इसके पैसे भी देने होते हैं।

प्रश्न- गाय दूध देती है और मुर्गी अंडा। क्या बता सकते हैं कि दोनों कौन देता है?
उत्तर- इसका सही उत्तर होगा “दुकानदार”। क्योंकि दुकानदार अंडा और दूध दोनों रखता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button