भारत के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी के पड़ोसी भी नहीं है पैसे के मामले में अंबानी से कम, सबके पास है बेशुमार दौलत…..
India's richest man Mukesh Ambani's neighbor is not less than Ambani in terms of money, everyone has immense wealth.....

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी सबसे महंगे घर एंटीलिया में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं ! बता दें कि एंटीलिया भारत का सबसे महंगा घर है ! इस घर में 27 मंजिलें हैं और सभी सुख-सुविधाओं से परिपूर्ण है यह घर ! मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ मुंबई के जिस एरिया में रहते हैं ! वहां ज्यादातर अमीर परिवार ही रहते हैं !
आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर के साथ रहने वाले पड़ोसियों के बारे में बताने जा रहे हैं ! आपको मुकेश अंबानी के बारे में तो जानकारी है ही लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए आप यह भी जान पाएंगे कि मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहने वाले कितने अमीर हैं ! वह जिस इलाके में रहते हैं उसे अमीरों का इलाका कहा जाता है ! मुकेश अंबानी के पड़ोस में रहने वाला हर एक व्यक्ति अरबपति है !
राणा कपूर
‘यस बैंक’ यह एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है ! इस बैंक के फाउंडर राणा कपूर मुंबई के घर अंबानी के घर के पास ही रहते हैं ! इन्होंने इस बैंक की शुरुआत 2004 में अशोक कपूर के साथ मिलकर की थी ! वर्तमान में राणा कपूर जिस बिल्डिंग में रहते हैं ! उसकी कीमत करोड़ों की है ! जिस समय उन्होंने यह रेजिडेंशियल कंपलेक्स खरीदा था ! उस समय इसकी कीमत 128 करोड रुपए बताई गई थी ! इस अपार्टमेंट में में छह लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं ! यह मुख्य रूप से कॉर्पोरेट बैंक के रूप में खुदरा बैंकिंग के साथ और सहायक प्रबंधन के रूप में परिसंपत्ति प्रबंधन के रूप में कार्य करता है ! करोड़ों के मालिक राणा कपूर अंबानी कपूर के घर के पास ही रहते हैं !
नटराजन चंद्रशेखर
‘टाटा संस’ के चेयरमैन नटराजन चंद्रशेखर भी अपने पूरे परिवार के साथ 100 करोड रुपए की कीमत वाले फ्लैट में रहते हैं ! कुछ समय पहले ही इन्होंने इस टावर में 11वे और 12 वे डुप्लेक्स फ्लैट खरीदा था ! बता दे कि नटराजन चंद्रशेखर भी मुकेश अंबानी से कम अमीर नहीं है !
प्रशांत जैन
प्रशांत जैन जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑफ कंपनीज के अध्यापक अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं ! JSW ने पिछले साल इस इलाके में 45 करोड रुपए का डुप्लेक्स खरीदा है अपने पूरे परिवार के साथ प्रशांत जैन भी इसी टावर में रहते हैं
हर्ष जैन
dream11 के फाउंडर हर्ष जैन भी लिस्ट में शामिल हैं ! यह भी अपने पूरे परिवार के साथ अंबानी के घर के बगल में ही रहते हैं ! बता दें कि इनकी पत्नी रचना जैन ने 72 करोड़ में घर खरीदा था ! उनका यह घर काफी खूबसूरत और सारी सुख सुविधाओं से भरा हुआ है!
मोतीलाल ओसवाल
जब बात अंबानी के पड़ोसियों की की जा रही हो तो ! इसमें मोतीलाल ओसवाल का नाम भी आना आवश्यक है ! इन्होंने भी इस टावर में 33 करोड़ का फ्लैट खरीदा ! जहां पर वह अपने पूरे परिवार के साथ रह रहे हैं ! बता दें कि इनका घर बेहद खूबसूरत और लुभावना है !जीएसडब्ल्यू के सीईओ एक भारतीय अरबपति हैं !