अजब गजब

यूपी और बिहार के लोगो के लिए भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला जिस जानकर झूम उठोगे आप

Indian Railways has taken a big decision for the people of UP and Bihar, knowing which you will be shocked

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मी के मौसम में रेल यात्रियों की अतिरिक्त संख्या को देखते हुए रेलवे ने अलग से विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेनें चंडीगढ़ से गोरखपुर, बठिंडा से वाराणसी सिटी और आनंद विहार टर्मिनल से वाराणसी सिटी के बीच चलेंगी। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ से गोरखपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 27 अप्रैल से 6 जून तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से चलेगी और इस दौरान इसके कुल दस फेरे होंगे. वहीं गोरखपुर से यही ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चंडीगढ़ के लिए रवाना होगी और उक्त अवधि में कुल दस फेरे लगाएगी.

वहीं, भटिंडा से स्पेशल ट्रेन 23 अप्रैल से 14 मई तक हर रविवार और बुधवार को चलेगी और इस दौरान कुल सात फेरे लगाएगी. जबकि वाराणसी से यह ट्रेन 24 अप्रैल से 15 मई तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को चलेगी और कुल सात फेरे लगाएगी. दूसरी ओर, आनंद विहार टर्मिनल से विशेष ट्रेन 23 अप्रैल से 24 मई तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को कुल सात फेरों में चलेगी। वहीं, वापसी दिशा में यह ट्रेन 24 अप्रैल से 15 मई तक प्रत्येक शनिवार और सोमवार को वाराणसी सिटी से कुल सात चक्कर लगाएगी।

यूपी और बिहार के लोगो के लिए भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला जिस जानकर झूम उठोगे आप

रेलवे ने आनंद विहार और दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का भी ऐलान किया है. यात्रियों की सुविधा और भीड़ को कम करने के लिए ये स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. मिली जानकारी के अनुसार आनंद विहार टर्मिनल से दानापुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक रविवार को सुबह 7.30 बजे दानापुर से चलकर दोपहर 12.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी दिशा में यह ट्रेन 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक सोमवार को सुबह 5 बजे आनंद विहार से दानापुर के लिए रवाना होगी. रात 8.45 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 10-10 फेरे लगाएगी।

उधर, रतलाम-डॉ. मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अंबेडकर नगर डेमू ट्रेन की दो बोगियों में रविवार सुबह आग लग गई। हादसा पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के रतलाम-इंदौर रेल लाइन के प्रीतम नगर स्टेशन पर सुबह करीब सात बजे हुआ. रतलाम से करीब 30 किमी दूर एक स्टेशन पर डेमू ट्रेन के ड्राइविंग कोच में आग लग गई। सभी यात्रियों को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया। मालूम हो कि डेमू ट्रेन में बोगियों के बीच में इंजन लगाया जाता था. अच्छी बात यह रही कि इसका रेल यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button