क्रिकेटर हरभजन सिंह (Cricketer Harbhajan Singh) की पत्नी और एक्ट्रेस गीता बसरा (Harbhajan Singh Wife Geeta Basra) ने अपनी डेब्यू फिल्म ‘दिल दिया (Dil Diya Hai) है’ से धमाल मचा दिया। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) थे। अब गीता बसरा एक बार फिर फिल्मों में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. गीता बसरा करीब 6 साल बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। गीता बसरा ने भी अपनी कमबैक फिल्म का ऐलान कर दिया है।

गीता बसरा फिल्म ‘नोटरी’ से बॉलीवुड (Geeta Basra Comeback To Bollywood Industry) में कमबैक कर रही हैं। इस फिल्म में बंगाली अभिनेता परमब्रत चटर्जी के साथ नजर आएंगे। परमब्रत चटर्जी विद्या बालन के साथ फिल्म ‘कहानी’ और रवीना टंडन के साथ वेब सीरीज ‘आरण्यक’ में काम कर चुके हैं। बात करें गीता बसरा की कमबैक फिल्म ‘नोटरी’ की तो इसका निर्देशन पवन वाडेयार करेंगे। इसकी शूटिंग अक्टूबर 2022 से शुरू हो सकती है।

गीता बसरा ने 2015 में हरभजन सिंह से (Harbhajan Singh Wedding) शादी की थी। शादी के एक साल बाद उन्होंने बेटी हिनाया को जन्म दिया और फिल्मों से ब्रेक ले लिया। फिल्मों से दूर रहने के बाद गीता बसरा ने परिवार और बेटी पर ध्यान देना शुरू किया। साल 2021 में गीता बसरा बेटे जोहान वीर की मां बनीं और फिर उनकी परवरिश में लग गईं। लेकिन अब गीता बसरा फिल्मों में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

2006 में बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद गीता बसरा ने ‘द ट्रेन’, ‘जिला गाजियाबाद’, ‘मिस्टर जो भी करवालो’, ‘सेकेंड हैंड हसबैंड’ और ‘लॉक’ जैसी फिल्मों में काम किया। गीता बसरा हाल ही में हरभजन सिंह और बेटी के साथ दुबई वेकेशन पर गई थीं। आईएएनएस से बात करते हुए गीता बसरा ने कहा कि बेटी के स्कूल जाने और पति के बिजी शेड्यूल की वजह से उन्हें साथ में ज्यादा वक्त नहीं मिल पाता है। इसलिए उन्होंने दुबई में वेकेशन प्लान किया। गीता बसरा के मुताबिक, वह अपनी बेटी की दिवाली वेकेशन के दौरान भी फिल्म की शूटिंग में बिजी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *